Placeholder canvas

IPL 2022 : रवींद्र जडेजा ने जिस खिलाड़ी पर नहीं जताया भरोसा, धोनी ने उसे दिया मौका, अब बल्ले से मचाया तूफान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम अब तक 9 मैच खेलकर सिर्फ तीन मैच जीत पाई है। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की अगुवाई में सत्र की शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने अपने शुरुआती पांच मुकाबले गंवा दिए थे।

इसके बाद छठे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम को जीत नसीब हुई थी। अब बीते शनिवार को टीम के कप्तान रवींद्र जडेजा ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को दोबारा टीम की कमान सौंपी है।

धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने इस सत्र का पहला मुकाबला खेलते हुए रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर 13 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में धोनी की कप्तानी की खास बात यह रही कि कप्तान के तौर पर वापसी करते ही एक बड़ा फैसला लेकर कीवी खिलाड़ी डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।

महेंद्र सिंह धोनी का यह फैसला टीम के लिए सही साबित हुआ और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 55 गेंदों पर 8 चौकों और 6 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

इसके पहले इस खिलाड़ी को सिर्फ एक मुकाबला ही खेलने का मौका मिला था और उसके बाद उन्हें बाहर बैठा दिया गया था। डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को मेगा ऑक्शन में सीएसके की टीम ने 1 करोड़ रूपए देकर खरीदा था और इस सत्र में इन्होंने केकेआर के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था और उस मुकाबले में कन्वे सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

मौका मिलते ही खेल डाली ताबड़तोड़ पारी

devone 2

डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने एमएस धोनी की दोबारा टीम की कमान संभालने के बाद मौका मिलने पर टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए धोनी के फैसले को गलत साबित नहीं होने दिया और 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad )के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने गायकवाड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 185 रनों की बेहद अहम पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप की खास बात यह है कि ये सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने हैदराबाद के गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बटोरे।

ऋतुराज गायकवाड इस मुकाबले में 99 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि वह 1 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। दूसरी तरफ कन्वे बगैर आउट हुए नाबाद 85 रन बनाकर पवेलियन वापस गए।

डेवोन कन्वे के T20 करियर पर एक नजर

conwey2

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी डेवोन कन्वे (Devon Conway) ने अपने अब तक के T20 करियर में कुल 20 मुकाबले खेले हैं। जिनमें उनके बल्ले से कुल 602 रन निकले हैं। इसमें उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं।

अगर उनकी T20 करियर के सर्वोच्च स्कोर की बात करें तो उन्होंने नाबाद 99 रनों का सर्वाधिक स्कोर बनाया है। इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 3 वनडे और 7 टेस्ट मैच भी खेले हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 225 रन बनाए हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पर 767 रन दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: केएल राहुल ने तोड़ा बड़ा रिकाॅर्ड, इस मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे निकले