Placeholder canvas

3 कारण, जिसके चलते Chennai Super Kings को मिली IPL 2022 में लगातार चौथी हार, आखिरी सबसे अहम

IPL 2022: चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) जो पिछले साल आईपीएल की विजेता टीम थी लगातार अपना चौथा मैच हार चुकी है। टीम में न पहले जैसा जज्बा नज़र आ रहा है न ही कोई खिलाड़ी अभी तक उभर के आया है।

आज हम जानेंगे Chennai Super Kings टीम की लगातार चौथी हार की तीन सबसे अहम वजह

1. ऋतुराज का खराब फॉर्म, साथ ही फाफ का रिप्लेसमेंट न ढूंढ पाना

images 10

ऋतुराज गायकवाड़ जो की 2021 आईपीएल के ऑरेंज कैप के विनर थे एक खराब फॉर्म से जूझ रहे है। ऋतुराज 2021 में टीम को खिताब दिलाने की सबसे बड़ी वजह थे। इसी के साथ टीम को ऋतुराज के साथ एक अच्छे सलामी बल्लेबाज की कमी भी साफ तौर पर परेशान कर रहीं है।

पिछले सीजन में ऋतुराज ने फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर एक से बड़ कर एक साझेदारी कर टीम को हमेशा एक ठोस शुरुआत दिलाई थी। अगर ऋतुराज जल्द फॉर्म में वापिस नहीं आते है तो टीम की परेशानियां और बड़ सकती है।

2. दीपक चाहर की कमी

images 1 6

Chennai Super Kings द्वारा नीलामी में खरीदे गए सबसे मंहगे खिलाड़ी जो अक्सर टीम को पावरप्ले में विकेट दिलाने के लिए जाना जाता था के इंजर्ड होने के कारण टीम में न होने से CSK की गेंदबाजी यूनिट में धार नज़र नहीं आ रही है।

Chennai Super Kings की बॉलिंग यूनिट अन्य टीमों के मुकाबले काफी कमजोर नज़र आ रही है। ये भी टीम की लगाते चार जीत का एक बड़ा कारण है।
टीम उम्मीद कर रहीं होगी की जल्द ही उनका ये स्टार खिलाड़ी टीम के साथ जुड़े।

3. टीम द्वारा स्पेशलिस्ट गेंदबाज के बजाय नीलामी में कई सारे ऑल राउंडर्स को चुनना

आईपीएल वैसे ऑल राउंडर का खेल माना जाता है। इसके बावजूद टीम चाहती हैं कि उनके पास कम से कम तीन से चार स्पेशलिस्ट गेंदबाज हो। यहीं पर चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) द्वारा गलती कर दी गई। मैनेजमेंट ने मेगा नीलामी के दौरान दीपक चाहर के अलावा कोई भी अच्छा स्पेशलिस्ट गेंदबाज नहीं चुना। हालांकि ड्वेन ब्रावो अच्छी डेथ ओवर गेंदबाजी करते है लेकिन फिर भी टीम में पावरप्ले के दौरान अच्छे गेंदबाजों की कमी झलक रही है।

टीम ने कई युवा गेंदबाजों को तो नीलामी में खरीदा पर अनुभव की कमी होने के कारण वे सब बेरंग नज़र आ रहे है। टीम को एक दो अनुभवी और फुल टाइम गेंदबाज चुनने की जरूरत थी।

ये भी पढ़ें- सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2022 में मिली पहली जीत, CSK vs SRH के बीच मैच में बने कुल 6 रिकॉर्ड