Placeholder canvas

IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, बताया कौन होगा लखनऊ और अहमदाबाद टीम का कप्तान?

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा दौर में क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे आकाश चोपड़ा ने आईपीएल साल 2022 की नीलामी से पहले एक बड़ी भविष्यवाणी की है।

आकाश चोपड़ा ने अपने द्वारा की गई भविष्यवाणी में उन क्रिकेटरों का नाम बताया है जो अगले सीजन में लखनऊ और अहमदाबाद की टीम की कमान संभालते हुए देखे जा सकते हैं। साल 2022 के अप्रैल माह में होने वाले आईपीएल के 15 वा संस्करण में इस बार काफी रोमांच मिलने वाला है।

आईपीएल का 15वां संस्करण पूरी तरीके से बदला बदला नजर आएगा। साल 2022 के आईपीएल में नजर आने वाली लखनऊ और अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी के पास में का नीलामी से पहले अपनी टीम में अधिकतम 3 _3 खिलाड़ियों को शामिल करने का मौका होगा। तीन खिलाड़ियों के इस कांबिनेशन में फ्रेंचाइजी को दो देसी और एक विदेशी खिलाड़ी शामिल करने की छूट होगी।

राहुल को मिल सकती है लखनऊ की कमान

kl rahul dec..3

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान भविष्यवाणी करते हुए कहा कि पंजाब किंग्स के साथ करार तोड़ने के बाद केएल राहुल लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। और यह फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम की कमान भी सौंप सकती है।

ये भी पढ़ें- जब रविंद्र जडेजा पर लगा था आईपीएल में एक साल का बैन, धोखा देकर बनना चाहते थे मालामाल!

इसके अलावा मीडिया में आ रही हैं रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ की फ्रेंचाइजी केएल राहुल को रिकॉर्ड 20 करोड़ की राशि देकर अपने साथ जोड़ने की कोशिश में लगी है। इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का साफ तौर पर कहना है कि दूसरी तरफ अहमदाबाद की टीम श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में शामिल कर के कप्तान बना सकती है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस बार श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है। श्रेयस अय्यर के पास आईपीएल टीम की कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव भी है। इतना ही नहीं श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेल चुकी है।

इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं नई फ्रेंचाइजी

sreyas 2 tr

कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ विदेशी खिलाड़ी के तौर पर राशिद खान की जोड़ने की संभावनाओं पर बल दिया है। राशिद खान के अलावा भी लखनऊ टीम के साथ जिस खिलाड़ी की जुड़ने की बात आकाश चोपड़ा कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि विस्फोटक बल्लेबाज इशान किशन हैं।

दूसरी तरफ आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी डेविड वॉर्नर को भी अपने खेमे में शामिल करना चाहती है। और तो और यजुवेंद्र चहल को आरसीबी द्वारा रिटेन किए जाने के बाद अहमदाबाद की टीम यजुवेंद्र चहल को नीलामी से पहले अपनी टीम में जोड़ सकती है। इसके लिए अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी रिकॉर्ड रकम भी खर्च कर सकती है।

ये भी पढ़ें- IPL Mega Auction: नीलामी में इस खिलाड़ी को हर हाल में लेना चाहेगी मुंबई टीम, रोहित शर्मा जैसा लगाता है चौके-छक्के