Placeholder canvas

IPL 2023: शुभमन गिल की आंधी में उड़ी मुंबई इंडियंस, रोहित-सूर्या सब रहे फ्लाप, गुजरात ने ली फाइनल में धमाकेदार एंट्री

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस को 62 रनों से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है। जहां पर उसका सामना 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 234 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 18.2 ओवरों में धराशाई हो गई। मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लिए सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने शानदार सैकड़ा जड़ा है। उन्होंने टीम के लिए 129 रनों की तूफानी पारी खेली है।

मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव अकेले लड़े

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी में शोर कुमार यादव अकेले संघर्ष करते नजर आए। उन्होंने मात्र 38 गेंदों पर ताबड़तोड़ 61 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी जमाए। लेकिन मोहित शर्मा की गेंद पर बोल्ड होकर सूर्यकुमार यादव पवेलियन लौट गए। उनके अतिरिक्त तिलक वर्मा ने 14 गेंदों पर 43 रनों की अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाने में कामयाब रहे थे।

कैमरून ग्रीन ने मुंबई इंडियंस के लिए 30 रन बनाए। अगर इन बल्लेबाजों को छोड़ दिया जाए तो मुंबई को सभी ने निराश किया है। मुकाबले में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने अपने 2.2 ओवर के स्पेल के दौरान 10 रन देकर पांच विकेट झटक लिए। दूसरी तरफ पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे मोहम्मद शमी और राशिद खान को दो-दो विकेट मिले।

बारिश के कारण देर से शुरू हुआ था

आपको बताते चलें कि मुकाबले से पहले बारिश आ जाने के कारण खेल शुरू होने में आधे घंटे का विलंब हुआ था। टॉस गंवाने के बाद पहले क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आई गुजरात टाइटंस ने ठीक-ठाक शुरुआत की। टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने 6.2 ओवर में 54 रन जोड़े थे। यहां से स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने रिद्धिमान साहा को स्टंपिंग करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद गिल ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक बनाया था।

हाफ सेंचुरी लगाने के बाद शुभ्मन गिल ने अपना गियर बदलते हुए चोको छक्कों की बारिश कर दी। उन्होंने पिछले मुकाबले में 5 रन देकर 5 विकेट चटकाने वाले आकाश को निशाने पर लेते हुए उनके एक ओवर में 3 छक्के जड़े। इसके बाद उन्होंने पीयूष चावला की खबर लेते हुए 2 छक्के और एक चौका जड़ा।

गिल ने मुकाबले में शतक ठोकने के लिए 49 गेंदों का सहारा लिया। मौजूदा सीजन में उनका यह तीसरा शतक रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक लगाने से पहले वे सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी सेंचुरी ठोक चुके हैं।

ये भी पढ़ें : GT vs CSK: क्वालिफायर-1 में हार्दिक पांड्या ने जीता टॉस, गुजरात टाइटंस से इस स्टार की छुट्टी, जानें दोनों टीम की प्लेइंग 11

जानिए प्लेऑफ में किस का सबसे तेज शतक है?

प्ले आप के मुकाबलों में साल 2014 के फाइनल में रिद्धिमान साहा ने पंजाब किंग्स के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 49 गेंदों पर शतक जड़ा था। साल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रजत पाटीदार ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के विरुद्ध शतक बनाने के लिए 49 गेंदें खेली थी। और अब शुभ्मन गिल ने 2023 के क्वालीफायर 2 मैच में मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है।

गौरतलब है इस मुकाबले में गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 10 रन देकर पांच विकेट चटकाए हैं जबकि मोहम्मद शमी और राशिद खान को दो-दो विकेट मिले हैं और एक विकेट जोशुआ लिटिल के खाते में गया है। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के लिए इस मुकाबले में आकाश मधवाल ने 4 ओवर में 52 रन देकर एक विकेट झटका है।

और एक विकेट पीयूष चावला के खाते में गया था। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 28 मई को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें : WTC 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरेगी भारतीय टीम! देखें लिस्ट