Placeholder canvas

IPL 2023: लखनऊ की हार के बाद प्वाइंट टेबल में भारी उलटफेर, टाॅप-4 में अचानक इस टीम की एंट्री, देखें लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की शुरुआत हुई तकरीबन 2 हफ्ते से अधिक का समय गुजर चुका है। हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जाते हैं। ऐसे में संभवत पॉइंट्स टेबल में भी फेरबदल देखने को मिलता है ऐसा ही कुछ बीते दिन हुआ, जब दो मुकाबलों के बाद आईपीएल सीजन 16 की अंक तालिका में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।

शनिवार को खेले गए डबल हैडर के पहले मुकाबले में आरसीबी की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया। दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 2 विकेट से मात दी थी।

गौर करने वाली बात यह है कि जिन टीमों ने अपने पिछले मुकाबलों में हार का सामना किया था उन्होंने कल के मुकाबलों में जीत हासिल की है। शनिवार को खेले गए दोनों मुकाबलों के परिणामों के बाद भी अंक तालिका में बड़े बदलाव देखने को मिला।

दिल्ली को 23 रनों से जबकि लखनऊ को 2 विकेट से करना पड़ा हार का सामना

टूर्नामेंट के बीते दिन यानी कि सुपर सैटरडे को पहला मुकाबला बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के मध्य खेला गया। जहां पर विराट कोहली की 50 की बदौलत आरसीबी की टीम ने दिल्ली को 23 रनों से मात दी।

जबकि दूसरे मुकाबले में सिकंदर रजा के शानदार अर्धशतक की बदौलत शिखर धवन के बगैर मैदान में उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 2 विकेट से हरा दिया।

RCB और PBKS को हुआ 2- 2 अंको का लाभ

बीते दिन खेले गए दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली 2 टीमों को दो-दो अंकों का लाभ हुआ है। आरसीबी की टीम ने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर दो अंक अर्जित किए। दूसरी तरफ दूसरे मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने लखनऊ को हराकर दो अंक प्राप्त किए। लखनऊ और पंजाब की टीमें टूर्नामेंट में अब तक कुल तीन- तीन जीते हासिल कर चुकी हैं।

टॉप 4 में पंजाब की एंट्री

लेकिन नेट रन रेट के लिहाज से पंजाब की टीम ऊपर की तीन टीमों से पीछे है और वह चौथे पायदान पर है। राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले नंबर पर है। पंजाब के हाथों हार खेलने वाली लखनऊ की टीम को कोई विशेष नुकसान नहीं उठाना पड़ा है वह 6 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। नंबर 3 पर गुजरात टाइटंस की टीम बनी हुई है।

ये भी पढ़ें :भारतीय टीम की हार से बदल गया Point Table का पूरा समीकरण, क्या T20 World Cup से बाहर हो गया पाकिस्तान?

आरसीबी ने अर्जित कर लिए हैं 4 मुकाबलों में 4 अंक

पिछले मुकाबले में विराट कोहली के शानदार अर्धशतक के दम पर जीत हासिल करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम ने अब तक चार मुकाबलों में 4 अंक हासिल कर लिए हैं। आरसीबी के अतिरिक्त तीन अन्य टीमों के विचार 4 अंक हैं।

ऐसी परिस्थितियों में नेट रन रेट के लिहाज से ठीक-ठाक प्रदर्शन करने वाली टीमें ऊपर की तरफ है । जबकि जिनका नेट रन रेट ठीक नहीं है फिर पायदान में नीचे लुढ़क रही हैं। फाफ डू प्लेसिस के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम अंक तालिका में सातवें नंबर पर है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पांचवें स्थान पर और चेन्नई सुपर किंग छठे स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आठवें पायदान पर है मुंबई इंडियंस की टीम इस जीत के साथ नवे पायदान पर है जबकि अब तक जीत का खाता न खुलने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे निचले पायदान पर है।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: हार्दिक पांड्या ने जीता टाॅस, धोनी की टीम करेगी पहले बल्लेबाजी, यहां जानें प्लेइंग 11