Placeholder canvas

भारतीय टीम की हार से बदल गया Point Table का पूरा समीकरण, क्या T20 World Cup से बाहर हो गया पाकिस्तान?

T20 World Cup 2022 Point Table: T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऐसे में वह सिर्फ अपने 9 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 133 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 19 ओवर 4 गेंदों में 5 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना ली।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेले जाने से पहले टीम इंडिया ग्रुप- बी में टॉप पर थी। मगर भारत की हार ने ग्रुप बी का समीकरण बदल दिया है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को हराते ही उसे अंकतालिका की टॉप पोजीशन से नीचे धकेल दिया है। ग्रुप बी में अब दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉप पर है जबकि भारत दूसरे नंबर पर है। दक्षिण अफ्रीका के 3 मुकाबलों में 5 अंक हैं। दूसरी तरफ भारत के तीन मैचों में 4 अंक हैं।

अगर ग्रुप -बी में नंबर 3 टीम की बात करें तो नंबर 3 पर बांग्लादेश की टीम है जो अब तक तीन मुकाबले खेल कर दो में जीत हासिल कर चुकी है। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के भी 4 पॉइंट है मगर उसका नेट रन रेट माइनस में है। दूसरी तरफ जिंबाब्वे की टीम अब तक तीन मुकाबलों में एक जीत ही दर्ज कर सकी है। ऐसी में उसके तीन मैचों में 3 अंक हैं और वह चौथे पायदान पर है। पाकिस्तान की टीम 2 अंकों के साथ पांचवे नंबर पर जबकि नीदरलैंड्स की टीम आखिरी पायदान पर है।

विश्व कप से बाहर हो चुका है पाकिस्तान? (T20 World Cup 2022 Point Table)

दक्षिण अफ्रीका के हाथों टीम इंडिया की हार पाकिस्तान के लिए किसी मुश्किल से कम नहीं है। अगर दक्षिण अफ्रीका अपने अगले मैच में पाकिस्तान को मात देने में सफल रहती है तो बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो जाएगी।

अगर इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका को हराने में सफल भी रहती है तो उसकी मुश्किलें कम नहीं होंगी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम को आगे नीदरलैंड से भी खेलना है। और अगर दक्षिण अफ्रीका वो मुकाबला जीतने में कामयाब रहती है तो उसके कुल 7 अंक हो जाएंगे। दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद भी 6 अंक ही अर्जित कर सकती है।

टीम इंडिया को जीतने होंगे दोनों मुकाबले (T20 World Cup 2022 Point Table)

दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद भारतीय टीम के तीन मुकाबलों में 4 अंक हुए हैं। ऐसे में उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। गौर करने वाली बात यह है कि भारतीय टीम एक मुकाबला जीतकर भी अंतिम चार में जगह बना सकती है मगर उस दौरान नेट रन रेट का मामला भी फंस सकता है।

टीम इंडिया को अगले मुकाबलों में बांग्लादेश और जिंबाब्वे से भिड़ना है। दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम चाहेगी की भारत अपने शेष बचे दो मुकाबलों में से कम से कम एक मुकाबला हार जाए ऐसे में टीम इंडिया के केवल 6 अंक ही रहेंगे। अगर सेमीफाइनल की दौड़ पर निगाह डालें तो जिंबाब्वे और बांग्लादेश की टीमें भी अभी भी दौड़ में बरकरार हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल और विराट कोहली फेल

गौर करने वाली बात यह है कि बांग्लादेश की टीम अब अपने शेष बचे दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करके 8 अंक अर्जित कर सकती है। दूसरी तरफ अगर जिंबाब्वे की टीम अपने दोनों मुकाबले जीतने में सफल रहती है तो वह कुल 7 अंक अर्जित कर लेगी। अब तक सिर्फ नीदरलैंड्स की टीम अपने तीनों मुकाबले हारकर अंतिम- चार की दौड़ से बाहर हुई है।

ग्रुप -बी के शेष बचे मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

ग्रुप बी में 2 नवंबर को जिंबाब्वे और नीदरलैंड्स के बीच एडिलेड में सुबह 9:30 बजे मुकाबला खेला जाना है। 2 नवंबर को भारत और बांग्लादेश की टीमें एडिलेड में दोपहर 1:30 बजे से आमने-सामने होंगी। 3 नवंबर को सिडनी में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम में 1:30 बजे से आमने-सामने होंगी।

6 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड की टीमें सुबह 5:30 बजे से एक दूसरे से भिड़ेंगे। 6 नवंबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें एडिलेड में सुबह 9:30 बजे से एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी।

दूसरी तरफ से नवंबर को ही भारत और जिंबाब्वे का मुकाबला मेलबर्न में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि यहां पर दी गई सभी मुकाबलों की टाइमिंग भारतीय समयानुसार है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA मैच में बने 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड; ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने Suryakumar Yadav