Placeholder canvas

IPL 2023: लखनऊ टीम की धमाकेदार जीत के बाद बदले प्वाइंट टेबल के सारे समीकरण, टाॅप 2 में शामिल ये दो टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 15वें मुकाबले में बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई। जहां पर लखनऊ की टीम ने बेंगलुरु को आखिरी गेंद पर 1 विकेट से पराजित किया। आरसीबी को हराने के साथ ही केएल राहुल के नेतृत्व वाली एलएसजी (LSG) अंकतालिका में प्रथम स्थान हासिल कर लिया।

मौजूदा सत्र में लखनऊ की टीम ने अब तक चार मुकाबले खेल कर तीन में जीत हासिल कर ली है। दूसरी तरफ फाफ डू प्लेसिस के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम 3 मुकाबले खेल कर केवल एक में ही जीत दर्ज की है ऐसे में वह अंक तालिका में सातवें पायदान पर है।

LSG 1st और RR है 2nd

पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 1 विकेट से हराने वाली लखनऊ की टीम अंक तालिका में 4 मुकाबलों में तीन जीत और एक हार के साथ 6 अंक लेकर पहले स्थान पर काबिज हो गई है।

जबकि दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम है जिसने तीन मैच में दो जीत के साथ 4 अंक अर्जित कर लिए हैं। बात करें नंबर 3 पर मौजूद टीम की तो नंबर 3 पर नीतीश राणा के नेतृत्व वाली कोलकाता (KKR) की टीम है जिसने 3 में से 2 जीत और एक हार के साथ 4 अंक प्राप्त किए हैं।

नंबर चार पर गुजरात टाइटंस (GT) की टीम है जिसने 3 में दो जीत के साथ 4 अंक अर्जित कर के खुद को चौथे पायदान पर रखा है। अंक तालिका में पांचवें नंबर पर धोनी के नेतृत्व वाली सीएसके(CSK) है जिसने अब तक 3 मुकाबलों में से 2 जीते हैं। और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: पंजाब के खिलाफ राजस्थान ने आर अश्विन से क्यों करवाई ओपनिंग? कप्तान संजू सैमसन ने खोला राज

DC और MI का नहीं खुला है जीत का खाता

अंक तालिका में छठे पायदान पर पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम है जिसने अब तक तीन मुकाबलों में 2 में जीत हासिल की है और एक में उसे मुंह की खानी पड़ी है ऐसे में उसके कुल 4 अंक हैं।

नंबर 7 पर आरसीबी की टीम है जिसने 3 मैच खेलकर केवल एक में ही जीत हासिल की है और वह 2 अंक लेकर अंकतालिका में सातवें पायदान पर है। आठवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) की टीम है जिसमें एक जीत के साथ केवल दो अंक अर्जित किए हैं और उसे दो में हार का मुंह देखना पड़ा।

नंबर 9 पर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस (MI) की टीम है जिसमें दो मैचों में एक भी मुकाबला नहीं जीता है। मुंबई की तरह दिल्ली (DC) की भी हालत है दिल्ली की टीम तीन मुकाबले खेल कर एक भी जीत नहीं हासिल कर पाई है। दिल्ली और मुंबई को अभी तक एक अदद जीत की तलाश है।

ये भी पढ़ें :RRR….सचिन तेंदुलकर ने इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को दिया नया नाम, दिल भरकर की सराहना