Placeholder canvas

MI vs GT: पूरी टीम हुई फेल, फिर अकेले लड़े राशिद खान, बल्ले से मचाई तबाही, फिर भी नहीं दिला सका टीम को जीत

आईपीएल (IPL 2023) के अंतर्गत खेले जा रहे लीग चरण के मुकाबले अपने अंतिम पड़ाव पर हैं। बीते दिन सीजन का 57 वा मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) खेला गया।

जहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने जीत के लिए गुजरात के सामने 219 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में गुजरात की टीम राशिद खान के 79 रनों के बावजूद लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और उसे 27 रन से हार का सामना करना पड़ा।

अंकतालिका में मुंबई का हुआ प्रमोशन

आपको बताते चलें कि इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के दमदार शतक की बदौलत शानदार जीत हासिल करने वाली मुंबई इंडियंस अंक तालिका में रैंकिंग में सुधार हुआ है। अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस अब तक 12 मुकाबलों में 7 जीत दर्ज कर चुकी है।

दूसरी तरफ मुंबई से हारने के बाद भी गुजरात की टीम टॉप पर बनी हुई। नंबर दो पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है। जबकि नंबर चार पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है जिसने 12 में 6 मुकाबले जीते हैं।

बड़े लक्ष्य के दबाव में खराब रही थी गुजरात की शुरुआत

आपको बताते चलें के मुकाबले में मुंबई इंडियंस द्वारा दिए गए 219 रनों के जवाब में भले ही गुजरात की टीम ने 191 रन स्कोर बोर्ड पर लगा लिए हो लेकिन शुरुआत काफी खराब रही थी। मुकाबले में एक समय ऐसा था जब टीम ने अपने 5 विकेट 55 रन पर खो दिए थे।

रिद्धिमान साहा (2 रन ) और शुभमन गिल (6 ) बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे। कप्तान हार्दिक पांड्या केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विजय शंकर ने 29 रन बनाए। अभिनव मनोहर को कुमार कार्तिकेय(2) ने बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई।

गुजरात के 5 विकेट आउट हो जाने के बाद राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने 45 रनों की पार्टनरशिप की। डेविड मिलर को आकाश ने पवेलियन की राह दिखाई।

मिलर कुछ देर क्रीज पर रहे थे ऐसे में उन्होंने 26 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की बदौलत 41 रन की पारी खेली थी। मिलर के पवेलियन लौटने के बाद राहुल तेवतिया को पीयूष चावला ने आउट किया।

ये भी पढ़ें : 49 गेंद में शतक ठोक सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकाॅर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

राशिद खान और अलजारी जोसेफ के बीच हुई थी शानदार पार्टनरशिप

मुकाबले में 103 रनों पर 8 विकेट खोने के बाद संघर्ष कर रहे गुजरात की टीम की परफारमेंस को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह बहुत ही जल्द 120-130 रनों के अंदर सिमट जाएगी। लेकिन राशिद ने अपने आईपीएल कैरियर की पहली फिफ्टी लगाकर टीम के हार के अंतर को कम किया।

राशिद खान और वेस्टइंडीज के अलजारी जोसेफ (7) के बीच नौवें विकेट के लिए 98 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। राशिद खान ने अपनी 79 रनों की पारी के दौरान 10 शानदार छक्के जड़े।

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के लिए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक लगाया था। सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने 31 रन बनाए थे जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 29 रनों का योगदान दिया था।

विष्णु विनोद ने 20 गेंदों पर 30 रन बनाए थे। मुकाबले में गुजरात के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट राशिद खान ने लिए थे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 30 रन खर्च करके चार विकेट चटकाने के साथ ही मुकाबले में 79 रन भी बनाए थे।

ये भी पढ़ें : IPL 2023 के प्वाइंट टेबल में भारी उलटफेर, प्लेऑफ की रेस से ये टीमें हो सकती बाहर, जानें पूरा समीकरण