Placeholder canvas

49 गेंद में शतक ठोक सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकाॅर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में बीते दिन यानी कि 12 मई को खेले गए एक रोचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को 27 रनों से जीत दिलाई है।

मुंबई वानखेडे स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 103 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली है।

सूर्या ने चौको छक्कों की बरसात कर दी

सूर्यकुमार यादव ने अपनी नाबाद शतकीय पारी के दौरान 49 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों के अतिरिक्त 6 गगनचुंबी छक्के भी लगाए।

उन्होंने अपनी पारी के दौरान मैदान के चारों तरफ आकर्षक शॉट खेले और गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 210 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और वह अंत तक नाबाद रहे।

इंडियन प्रीमियर लीग में लगाया है पहला शतक

आपको बताते चलें कि मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सूर्य कुमार यादव का यह पहला आईपीएल शतक है और उनके लिए यह बेहद ही शानदार रहा है। इसके अलावा यह पहला मौका है जब किसी भी बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के विरुद्ध शतक जड़ा है।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ अब तक सबसे बड़ी पारी के तौर पर ऋतुराज गायकवाड के 92 रन दर्ज थे। मुंबई इंडियंस के लिए शतक लगाने वाले शुल्क कुमार यादव पांचवी खिलाड़ी हैं। अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो शतक लगाने के मामले में उनका तीसरा स्थान है।

ये भी पढ़ें :RR vs SRH: “नो-बॉल ने सबकुछ बदल दिया..”, हार के बाद संजू सैमसन का फूटा गुस्सा, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

गौरतलब है कि वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने 5 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 218 लगाए थे। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 103 रन की पारी खेली थी जबकि ईशान किशन ने 31 और कप्तान रोहित शर्मा ने 29 रनों का योगदान दिया था। विष्णु विनोद ने 20 गेंदों पर 30 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने वाली गुजरात की शुरुआत काफी खराब रही थी और आखिर में उसके लिए ऑलराउंडर राशिद खान ने 32 गेंदों पर 3 चौके और 10 छक्के उड़ा कर 79 रन बनाए थे। फिर भी गुजरात की टीम को इस मुकाबले में 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: हार के बाद निराश नजर आए गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, इन्हें ठहराया हार के लिए जिम्मेदार