Placeholder canvas

IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली की एंट्री, पर्पल कैप की जंग भी हुई रोमांचक; देखें नई लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में बीते दिन यानी कि 18 मई को खेले गए टूर्नामेंट के 65 वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से पटखनी देकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख दिए हैं।

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली ने आरसीबी के लिए शानदार शतक जमाया है जबकि हेनरिक क्लासेन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तूफानी शतकीय पारी खेली थी। विराट कोहली के बल्ले से अब तक इंडियन प्रीमियर लीग की हिस्ट्री में 6 शतक निकल चुके हैं।

उन्होंने अपनी टीम के लिए मौजूदा सीजन में 13 मुकाबले खेलकर 538 रन बना लिए हैं। ऑरेंज कैप की लिस्ट में वहां सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं।

दूसरी तरफ आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 71 रनों की तूफानी पारी खेली थी और वह ऑरेंज कैप की लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ी ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के दावेदारों में शामिल हैं…

फाफ डु प्लेसिस ने सनराइजर्स के खिलाफ 71 रन बनाकर 700 के आंकड़े को किया पार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बीते मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 71 रन बनाने के साथ ही ऑरेंज कैप की लिस्ट में पहले पायदान पर होने के अलावा उन्होंने टूर्नामेंट में 700 रन से अधिक रन बना लिए हैं। उनके नाम पर अब कुल 702 रन दर्ज हैं और वह ऑरेंज कैप की लिस्ट में पहले पायदान पर हैं। उनके बाद 576 रनों के साथ शुभ्मन गिल दूसरे पायदान पर हैं।

राजस्थान की यशस्वी जयसवाल ने अब तक 575 रन बनाए हैं और वह लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। पिछले मुकाबले में शानदार शतक लगाने वाले विराट कोहली अब तक 538 रन बना चुके हैं और वह लिस्ट में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कन्वे 498 रन बनाकर ऑरेंज कैप के दावेदारों में पांचवें स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान के लिए वनडे सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया, देखें संभावित लिस्ट

पर्पल कैप अभी भी मोहम्मद शमी के सिर की शोभा बढ़ा रही

आपको बता दें कि नहीं कि गुजरात टाइटंस के सबसे होनहार गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी मौजूदा सीजन में अभी भी पर्पल कैप पर कब्जा किए हुए हैं। उनके नाम पर कुल 23 विकेट दर्ज हैं। इस मामले में उनकी टीम के ही राशिद खान दूसरे पायदान पर हैं जिनके नाम पर इतने ही विकेट दर्ज हैं।

तीसरे नंबर पर यजुवेंद्र चहल का नाम आता है जिन्होंने अब तक 21 विकेट झटके हैं। 20 विकेट चटका कर पीयूष चावला चौथे पायदान पर है जबकि 19 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती पांचवे नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें : विराट कोहली ने रचा इतिहास तो हेनरिक क्लासेन ने किया कमाल, SRH vs RCB मैच में रिकाॅर्ड्स की झड़ी