Placeholder canvas

IPL 2023: प्लेऑफ की लड़ाई रोमांचक, दिल्ली की जीत से इस टीम को हुआ बड़ा नुकसान, देखें नई लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मौजूदा सीजन में अब तक विभिन्न टीमों के बीच 64 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान केवल गुजरात टाइटंस की टीम ने ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।

गुजरात की टीम अब तक 13 मुकाबले खेल कर लो जीत के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर है और उसके कुल 18 अंक हैं। जबकि प्लेऑफ की दौड़ में अभी भी 7 टीमें बरकरार हैं। ऐसे में आइए जानते हैं की अंक तालिका में किस टीम की कौन सी पोजीशन है?

गुजरात समेत मुंबई पहले चार पायदान पर हैं काबिज

अगर अंकतालिका की वर्तमान स्थिति की बात करें तो गुजरात की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और उसने 13 मुकाबलों में 9 जीत के साथ 18 अंक अर्जित कर लिए हैं। जबकि नंबर दो पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है जिसने 13 मुकाबले खेल कर सात जीत के साथ 15 अंक प्राप्त किए हैं। नंबर 3 पर लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम है जिसने 13 मुकाबलों में 7 जीत के साथ 15 अंक हासिल किए हैं और उसका नेट रन रेट प्लस में है।

मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में चौथे पायदान पर है और वह भी प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार है उसने अब तक 13 मुकाबले खेल कर 7 जीत के साथ 14 अंक हासिल किए हैं। उसका नेट रन रेट माइनस में है। नंबर पांच पर फाफ डू प्लेसिस के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम है जिसने 12 मैच खेलकर 6 में जीत और 6 में हार का स्वाद चखा है और उसके कुल 12 अंक हैं।

ये भी पढ़ें :KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का आज होगा मुकाबला, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स है छठे पायदान पर जबकि सनराइजर्स पहुंच गई है अंतिम पायदान पर

अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स की टीम 13 मुकाबले खेल कर छह जीत के साथ 12 अंक ले चुकी है और उसका नेट रन रेट प्लस में‌ है। वह छठे पायदान पर है। सातवें पायदान पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स के कुल 12 अंक हैं। अब तक वह 13 मुकाबले खेल चुकी है। पंजाब किंग्स की टीम को अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा है ऐसे में उसके 13 मुकाबलों में 12 अंक हैं और वह अंक तालिका में आठवें पायदान पर है।

अंकतालिका में दिल्ली की टीम नौवें पायदान पर पहुंच गई है उसने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को 15 रनों से मात दी है उसके कुल 10 अंक हैं। अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद टीम की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब तक 12 मुकाबले खेलकर चार जीत के साथ आठ अंक लेकर सबसे निचले पायदान पर है।

ये भी पढ़ें :RR vs RCB: समझ से परे कप्तान संजू सैमसन का फैसला, IPL में 104 विकेट लेने वाले धाकड़ गेंदबाज को किया बाहर