Placeholder canvas

RR vs RCB: समझ से परे कप्तान संजू सैमसन का फैसला, IPL में 104 विकेट लेने वाले धाकड़ गेंदबाज को किया बाहर

आज आईपीएल का 60वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है।

आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अहम रहेगा।अगर पॉइंट्स टेबल पर नजर डाला जाए तो मौजूदा समय में राजस्थान राॅयल्स और आरसीबी की टीम टॉप-4 से बाहर हो गई है। इस वक्त पॉइंट्स टेबल में राजस्थान पांचवें तो बैंगलोर सातवें नंबर पर है। इसलिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता टाॅस

आज के मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब राजस्थान की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में खिलाड़ियों की बदली पोजिशन, जानिए रेस में कौन आगे?

आज के मैच में राजस्थान राॅयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने ट्रेंट बोल्ट को अंतिम 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया। उनकी जगह एडम जम्पा को चुना गया है। वहीं आरसीबी में जोश हेजलवुड की जगह वेन पार्नेल और वनिंदु हसरंगा की जगह माइकल ब्रैसवेल की वापसी हुई है।

समझ से परे रहा कप्तान संजू सैमसन का ये फैसला

आज के मुकाबले में कप्तान संजू सैमसन ने एक बड़ा बदलाव किया है। आरसीबी के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में संजू सैमसन ने ट्रेंट बोल्ट जैसे धाकड़ तेज गेंदबाज को बाहर का रास्ता दिखा दिया। संजू सैमसन द्वारा बोल्ट जैसे अनुभवी और मैच विनर गेंदबाज को बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला कई क्रिकेट फैंस को रास नहीं आया। यही वजह है कि कई क्रिकेट फैंस ने संजू सैसमन के इस फैसले को समझ से परे बताया।

गौरतलब है कि ट्रेंट बोल्ट के पास न सिर्फ विकेट लेने की क्षमता मौजूद है। बल्कि उन्होंने अब तक आईपीएल में कुल 87 मुकाबले खेल अपने नाम 104 विकेट झटक चुके हैं। ऐसे में उनका राजस्थान टीम में होना अहम साबित हो सकता था, हालांकि ऐसा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें- RR vs RCB: बैंगलोर ने जीता टाॅस, राजस्थान से इस स्टार प्लेयर की हुई छुट्टी, जानें दोनों टीम की प्लेइंग 11