Placeholder canvas

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टाॅस, संजू सैमसन की टीम करेगी पहले बल्लेबाजी, यहां जानें प्लेइंग 11

आईपीएल 2023 का चौथा मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। हो रहे  इस रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। दरअसल टीम के नियमित कप्तान एडेन मार्करम फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं।

एक दूसरे के खिलाफ कितने बार मैदान पर उतर चुकी है दोनों टीमें?

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2023) के क्रिकेट इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद स्थिति में अब तक कुल 16 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर चुकी हैं। जिनमें से आठ मुकाबले राजस्थान रॉयल्स(RR) ने अपने नाम किए हैं जबकि 8 मुकाबलों में सनराइजर्स(SRH) की टीम को जीत मिली है।

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीन मुकाबले खेले गए हैं जहां पर सनराइजर्स की टीम को जीत मिली है। मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार है। जबकि राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी का जिम्मा संजू सैमसन के कंधों पर है।

ये भी पढें:गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ने गेंद से मचाया कहर, एक ओवर में 3 विकेट झटक पलटा मैच का रूख, सनराइजर्स के कप्तान की टीम हारी

आईपीएल 2022 की अंकतालिका में इन स्थानों पर रही थी दोनों

अगर आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के अंक तालिका में स्थान की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में गुजरात टाइटंस के बाद दूसरे पायदान पर थी। राजस्थान ने लीग चरण में 14 मुकाबले खेलकर 9 में जीत दर्ज की थी जबकि पांच मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

जबकि दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम अंक तालिका में आठवें पायदान पर रही थी। उसे 14 मुकाबलों में सिर्फ चार मुकाबलों में ही जीत नसीब हुई थी जबकि 10 मुकाबलों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा था।

ग़ौरतलब है कि आज राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले से पहले मौजूदा सत्र में 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिनमें पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था।

जहां पर गुजरात की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। दूसरे मुकाबले में पंजाब की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के अंतर्गत नितीश राणा के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराया था। जबकि तीसरे मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से पराजित किया था।

ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), उमरान मलिक, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), टी नटराजन, फजलहक फारूकी।

ये भी पढें:दिल्ली कैपिटल्स को मिला ऋषभ पंत का विकल्प, बल्ले से मचाता गदर तो धोनी की तरह विकेट के पीछे लपकता कैच