Placeholder canvas

GT vs CSK: अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी गुजरात टाइटंस तो जीत सकती है IPL 2023 का खिताब

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2023) का फाइनल मुकाबला आज यानी कि 28 मई को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम गुजरात टाइटंस (GT) खेला जाएगा।

पिछले सत्र की चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को शिकस्त देकर लगातार दूसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगी।

गुजरात टाइटंस ने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से धूल चटाकर फाइनल तक का सफर तय किया है। जहां पर उसका सामना चार बार की विजेता एम एस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग से होना। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होनी है।

गुजरात टाइटंस के यह खिलाड़ी टीम के लिए साबित हो रहे हैं तुरुप का इक्का

आईपीएल के मौजूदा टूर्नामेंट में गुजरात टाइटंस के लिए सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल 800 से अधिक रन बना चुके हैं। जबकि उसके तेज गेंदबाज मोहम्मद समी 28 विकेट लेकर पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप पर चल रहे हैं तो वहीं राशिद खान भी अपने नाम पर 27 विकेट दर्ज करवाकर पर्पल कैप की लिस्ट में खुद को दूसरे नंबर पर बरकरार रखे हुए हैं।

मौजूदा सीजन में शुभमन गिल के बल्ले से तीन शतक भी निकले हैं। ऐसे में गुजरात टाइटंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मजबूत नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें : IPL 2023 Prize Money: आईपीएल विजेता पर होगी करोड़ों की बारिश, हारने वाले टीम की भी बल्ले बल्ले, जानिए क्या है प्राइज मनी

मोहम्मद शमी, राशिद खान के अलावा मोहित शर्मा भी आ रहे हैं लय में नजर

अपनी टीम को फाइनल तक का सफर तय करवाने वाले मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा टीम के लिए लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। मोहम्मद शमी ने अपनी टीम के लिए अब तक कुल 28 विकेट झटके, राशिद खान ने 27 विकेट लिए हैं।

और पिछले मुकाबले में 10 रन देकर पांच विकेट झटक ने वाले मोहित शर्मा के भी अब कुल 24 विकेट हो चुके हैं। टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने भी बल्लेबाजी में मिलाजुला प्रदर्शन करते हुए मौजूदा सत्र में 300 से अधिक रन बना लिए हैं।

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में लीग चरण के 14 मैचों में 10 जीत के साथ टॉप पर अपना सफर संपन्न किया। इसके बाद उसे क्वालीफायर -वन में चेन्नई की टीम ने 15 रनों से धूल चटाई थी और अब उसने मुंबई को क्वालीफायर- टू में हराकर फाइनल का सफर तय किया है।

गुजरात टाइटंस की टीम पिछले आईपीएल सीजन की विजेता टीम भी है। ऐसे ही में उसकी खिताब जीतने के दावे को खारिज नहीं किया जा सकता है।

फाइनल मुकाबले के लिए ऐसी हो सकती है टीम-

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान),विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद और मोहित शर्मा।

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया को मिल गया विराट कोहली जैसा नया विस्फोटक बल्लेबाज, अकेले दम पर मैच जिताने की रखता क्षमता