Placeholder canvas

टीम इंडिया को मिल गया विराट कोहली जैसा नया विस्फोटक बल्लेबाज, अकेले दम पर मैच जिताने की रखता क्षमता

जबसे शुभमन गिल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आगाज किया है उनकी तुलना विराट कोहली से की जाती रही हैं। चाहे उनका एग्रेसिव अंदाज हो, या उनकी खूबसूरत शॉट्स। सब कुछ विराट कोहली की याद दिलाता है। विराट की तरह ही उन्होंने कई बार अपनी टीम को मुश्किल से भी निकाला है।

आईपीएल में लगाई शतकों की झड़ी, फाइनल में कर सकते है विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी

विराट कोहली के ही पदचिन्हों पर चलने वाले गिल ने अब आईपीएल 2023 में तूफान मचा दिया है। शायद वह फाइनल मुकबले में विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लें।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली की एंट्री, पर्पल कैप की जंग भी हुई रोमांचक; देखें नई लिस्ट

शुभमन गिल ने अभी तक इस सीजन में 3 शतक लगा दिए है। जबकि एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। विराट कोहली ने 2016 में आईपीएल में चार शतक लगाए थे। जिस तरह के फॉर्म में गिल नजर आ रहे है अगर वह फाइनल में भी शतक लगाते है तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।

आने वाले समय में विराट का सबसे बेहतर विकल्प हो सकते है साबित

विराट कोहली इस समय उस पड़ाव में है जब वह आने वाले एक दो साल में क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में शुभमन का होना भारत के लिए अच्छे संकेत है। वरना विराट कोहली की कमी टीम को काफी खल सकती थी।

गिल के आंकड़ों की बात करे तो उनके नाम तीनों फॉर्मेट में शतक है। ओडीआई में उनके नाम केवल 24 मैच में चार शतक, टी 20I में 6 मैच में एक शतक और टेस्ट में 15 मैच में दो शतक है। इसके अलावा वह ओडीआई में दोहरा शतक भी जड़ चुके है।

जिस तरह से गिल ताबातोड़ अंदाज में शतक के बाद शतक जड़ रहे है शायद वह ही एक खिलाड़ी है जो विराट के शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते है। विराट कोहली शतकों के मामले में केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: हार्दिक पांड्या की टीम को एक छोटी गलती पड़ी भारी, धोनी के इस मास्टरस्ट्रोक ने पलट दी पूरी बाजी