Placeholder canvas

इरफान खान की मां का 95 साल की उम्र में नि’धन, विदेश में फं’से होने की वजह नहीं कर पाएंगे अं’तिम दर्शन

New Delhi: फिल्म ‘हिन्दी मीडियम’, ‘पीकू’ ‘जजबा’ और ‘अंग्रेजी मीडियम’ जैसी हिट फिल्में देने वाले बॉलीवुड के फैमस एक्टर इरफान खान के फैंस के लिए एक बु’री खबर आई है। दरअसल इस बेमिसाल एक्टर को जन्म देने वाली मां सईदा बेगम का इं’तकाल हो गया हैं। इरफान की मां सईदा बेगम ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित अपने घर पर अपनी आखिरी सां’स ली। सईदा बेगम की उम्र 95 साल की थी।

बताया जा रहा हैं कि पिछले कुछ दिनों से इरफान खान की मां सईदा की तबि’यत खराब थी, जिसके बाद आज शनिवार को वो दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कर गई। बता दें कि इरफान की मां सईदा बेगम टोंक नवाब के वंशसंज से संबंध रखती थी। ऐसे मु’श्किल टाईम में इरफान अपने देश से दूर विदेश में फंसे हुए है। कोरोना की वजह से दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन की वजह इरफान अपनी मां के आखिरी दर्शन भी नहीं कर पाएंगे।

Background 3 16

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि साल 2017 में इरफान खान अपने भयंकर कैंसर की बीमारी का इलाज करवाने के लिए न्यूयॉर्क चले गए थे। जिसके बाद करीब एक साल तक वो वहीं रहकर अपना इलाज करवाते रहे हैं। पिछले साल इरफान भारत वापस आए थे, और उन्होंने अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ शूटिंग पूरी की। लेकिन फिल्म प्रोमोशन से पहले फिर उन्हें अपने इलाज के लिए विदेश जाना पड़ा। तब से वो वहीं है, जिसके बाद लॉकडाउन लागू हो गया है, ऐसे में उनकी मां इंतकाल उनके लिए किसी पहाड़ जैसे दुख से कम नहीं है। इरफान अगर आना चाहे भी तो कैसे आए देश में लॉकडाउन की वजह से फ्लाइट्स का आना और जाना दोनों ही बंद है।

हाल ही में फिल्म ‘पिंकू’ के डायरेक्टर ने इरफान की मां सईदा बेगम के इंतकाल पर अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “मेरी अभी तक इरफान से बात नहीं हो पाई है, मैं उन्हें फोन करूंगा” बता दें कि इरफान की बीमारी अभी तक पूरी तरह से ठीक हो पाई है। अपनी इस बीमारी के बारे में उन्होंने साल 2017 में सोशल मीडिया पर खुलकर सभी को बताया था, और फैंस से खुद की रिकवरी के लिए दुआ मांगने को कहा हैं।