Placeholder canvas

ईशान किशन ने चुना क्रिकेट जगत के चार बेस्ट कप्तान, विराट कोहली और रोहित शर्मा को नहीं दी जगह

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) मौजूदा समय में चर्चा के केंद्र में हैं।

इस खिलाड़ी ने अपने चहेते चार कप्तानों के नामों की घोषणा की है। ईशान किशन ने विमल कुमार के स्पोर्ट यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए अपने पसंदीदा चार कप्तानों के नामों का खुलासा किया है।

इस खिलाड़ी ने जिन चार पसंदीदा खिलाड़ियों का नाम लिया है उनमें नंबर वन पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) है। वही इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का नाम है। नंबर 3 पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Grimm Smith) को जगह मिली है।

ईशान किशन ने अपनी लिस्ट में नंबर 4 और आखिरी पायदान के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (Bredon McCullum) को चुना है। लेकिन दिग्गजों को विराट कोहली और रोहित शर्मा को ईशान किशन द्वारा ना चुना जाना हैरान करने वाला फैसला लग रहा है। ईशान किशन ने अपने पसंदीदा चार कप्तानों की लिस्ट में विराट और रोहित को नहीं शामिल किया है।

कोहली को बताया नंबर वन बल्लेबाज

ईशान किशन ने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान विराट कोहली को नंबर वन बल्लेबाज बताया है। नंबर दो के लिए ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान स्टीव स्मिथ को चुना है।

तीसरे नंबर पर ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का नाम लिया है। नंबर चार और आखिरी स्थान के लिए इशान किशन ने जो रूट का नाम लिया है। ईशान किशन ने खुले तौर पर स्वीकार किया कि विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के नंबर वन यानी कि बेस्ट बल्लेबाज हैं।

ईशान किशन ने इन्हें माना दुनिया के बेस्ट गेंदबाज

ईशान किशन ने बल्लेबाज और कप्तानों के अलावा टॉप चार गेंदबाजों का भी खुलासा किया। ईशान किशन की नजर में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है। इस लिस्ट में उन्होंने दूसरे पायदान के लिए मिचेल स्टार्क को जगह दी है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैटकमिंस तीसरे पर हैं जबकि इशान किशन ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रखा है।

गौरतलब है कि टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में शानदार दोहरा शतक लगाया था।

ईशान किशन ने अपनी बातचीत में कहा कि रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़े हैं ऐसे में वह किसी चमत्कार से कम नहीं है। ईशान किशन आने वाले समय में भारत के लिए और तूफानी बल्लेबाजी करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:“मैं इतना बड़ा नहीं हूं…”,फैंस ने मांगा ऑटोग्राफ तो ईशान किशन ने किया इनकार, जानिए वजह