Placeholder canvas

IND vs SA: केएल राहुल के साथ ओपनिंग के लिए उतर सकता है ये खिलाड़ी, विस्फोटक बल्लेबाजी में है माहिर

जल्द ही भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलती नज़र आएगी। इस सीरीज में काफी बड़े नाम गैर मौजूद रहेंगे। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जैसे खिलाडियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है। जबकि टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी केएल राहुल को दी गई है।

बड़ा सवाल ये भी हैं कि इन बड़े खिलाड़ियों के बिना केएल राहुल किस तरह से अपने खिलाड़ियों को बल्लेबाजी क्रम में इस्तेमाल करेंगे ये देखने वाली बात होगी।

रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में के एल राहुल के साथ ओपनिंग साझेदारी करते ये विस्फोटक बल्लेबाज आ सकता है नज़र 

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में रहें थे सबसे महंगे खिलाड़ी

images 8

Ishan Kishan, जिनको आईपीएल मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस द्वारा सबसे महंगे बल्लेबाज के तौर पर खरीदा गया था, के एल राहुल के साथ सलामी जोड़ीदार के तौर पर बल्लेबाजी करते नज़र आ सकते हैं।

Ishan Kishan आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की तरफ से 400 से ज्यादा रन बनाने वाले एक मात्र बल्लेबाज रहें। Ishan Kishan ने 14 मैचों में 418 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 45 चौके और 11 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट यूं तो 120 ही रहा पर उनकी बाउंड्री की संख्या उनके ताबड़तोड़ अंदाज को बयां करते है।

बाउंड्री से रन बनाने में रखते है विश्वास, आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस द्वारा एक मात्र खिलाड़ी जिन्होंने बनाए 400 प्लस रन

images 9

Ishan Kishan बाएं हाथ के बल्लेबाज है, उनकी मौजूदगी से टीम को सलामी बल्लेबाजी में राइट और लेफ्ट हैंड कॉम्बिनेशन का फायदा मिलेगा। Ishan Kishan जब फॉर्म में होते है तो बाउंड्री में ही रन बनाते है। ईशान को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते ही मुंबई इंडियंस द्वारा इतना महंगा खरीदा गया था।

Ishan Kishan ने अभी तक आईपीएल में 75 मैच खेले है जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 130 से ऊपर रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से 12 अर्धशतक आए है। ईशान किशन निश्चित तौर पर विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर है। वहीं ईशान ने कुल 129 टी 20 मैचों में 130 की ऊपर की स्ट्राइक रेट से 3320 रन बनाए है।

ये भी पढ़ें-  ICC टेस्ट रैंकिंग में रविंद्र जडेजा फिर बने टॉप ऑलराउंडर, जानिए विराट कोहली और रोहित शर्मा का हाल