Placeholder canvas

WPL ऑक्शन में स्मृति मंधाना पर हुई पैसों की बारिश, बेस प्राइस से 7 गुना अधिक दाम पर इस टीम ने खरीदा

भारतीय क्रिकेट में अब आधी आबादी यानी महिलाओं के लिए भी इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा। बीसीसीआई ने इसके लिए पहले से ही खाका तैयार कर लिया है। विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग के लिए आज हो रही नीलामी में कुल 440 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं।

जिनमें से कुल 90 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमें खरीदेंगे। आईपीएल में हिस्सा लेने वाली टीमें गुजरात, बेंगलुरु, मुंबई और उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली है। आईपीएल के ऑक्शन के लिए हर फ्रेंचाइजी के पास पर्स में 12 करोड़ रुपए हैं।

ऑक्शन में स्मृति मंधाना पर बरसे करोड़ों रुपए

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज और वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना पर विमेंस ऑक्शन के दौरान रुपयों की बारिश हुई है। स्मृति मंधाना 50 लाख बेस प्राइस वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल थी। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने तीन करोड़ 40 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है।

ये भी पढ़ें :भारत vs वेस्टइंडीज के मैच में बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी दीप्ति शर्मा

इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने भी दिलचस्पी दिखाई थी। उधर दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी स्मृति मंधाना पर दांव खेल रही थी लेकिन रॉयल चैलेंजर्स और बेंगलुरु के बीच स्मृति को खरीदने की सीधी लड़ाई हुई जहां पर आरसीबी की टीम ने स्मृति मंधाना को अपने साथ जोड़ा।

स्मृति मंधाना के क्रिकेट कैरियर पर एक नजर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अब तक टीम इंडिया के लिए 77 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 43 से अधिक की औसत से 3073 रन बनाए हैं। वन डे के अलावा t20 इंटरनेशनल में भी इस खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन रहा है। t20 क्रिकेट कैरियर में स्मृति मंधाना ने 112 मुकाबले खेलकर 2651 रन बनाए हैं। इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए चार टेस्ट मुकाबले भी खेले हैं इस दौरान उनके बल्ले से 325 रन आए हैं।

ये भी पढ़ें :IND W vs PAK W: मिताली राज ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर