Placeholder canvas

गौतम गंभीर ने चली बड़ी चाल, लखनऊ सुपरजायंट्स को महज 50 लाख में मिला जहीर खान जैसा दूसरा धाकड़ गेंदबाज

लखनऊ सुपरजायंट्स: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को 50 लाख रुपए में खरीद लिया है।

इस गेंदबाज ने हाल ही में भारत की राष्ट्रीय टीम में वापसी की है और वह मौजूदा समय में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में मैदान पर हैं।

जयदेव एक लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर है और बहुत हद तक जहीर खान की याद दिलाते है। जहीर ने भी अपने समय में गेंद से बहुत कहर मचाया था। ठीक वैसा ही जयदेव भी डोमेस्टिक लेवल पर किया और अब वो टीम इंडिया की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: अगर केएल राहुल ने लिया ये फैसला तो तीसरे दिन टीम इंडिया जीत सकती है दूसरा टेस्ट मुकाबला

आईपीएल में 100 मुकाबले खेलने के करीब हैं जयदेव उनादकट

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 91 मुकाबले खेल चुके है। इस खिलाड़ी ने इस दौरान 91 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल में इस खिलाड़ी ने 8. 79 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं। 25 रन देकर 5 विकेट इस खिलाड़ी का आईपीएल में बेस्ट प्रदर्शन रहा है।

आईपीएल में यह खिलाड़ी दो बार पांच विकेट भी ले चुका है। गेंदबाजी के अलावा जयदेव उनादकट बल्ले से भी टीम के लिए योगदान देते हैं। उन्होंने आईपीएल में 91 मुकाबले खेलकर विभिन्न टीमों के लिए 164 रन बनाए हैं।

भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसा रहा है उनादकट का प्रदर्शन

जयदेव उनादकट को टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक ही टेस्ट मुकाबला खेलने का अवसर मिला है। उस मुकाबले में जयदेव को कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी थी। अगर इस खिलाड़ी के वनडे क्रिकेट कैरियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 7 वनडे मुकाबले खेल कर कुल 8 विकेट अपने नाम किए हैं। 41 पर चार विकेट इन का बेस्ट प्रदर्शन रहा है।

टेस्ट और वनडे खेलने के अलावा जयदेव उनादकट भारत के लिए 10 टी-20 मुकाबलों के लिए भी मैदान पर उतर चुके हैं। जिनमें इस खिलाड़ी ने कुल 14 विकेट अपने नाम किए हैं। 38 रन पर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

जयदेव उनादकट ने 2010 में किया था भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू

जयदेव उनादकट ने भारत के लिए 2010 में टेस्ट डेब्यू किया था। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने टीम इंडिया के लिए अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू 24 जुलाई 2013 को जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में किया था।

इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी वनडे साल 2013 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध नेहरू स्टेडियम में खेला था। जबकि अगर इस खिलाड़ी के टी-20 डेब्यू की बात करें तो इन्होंने साल 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में अपना t20 डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें :IPL 2023 के नीलामी में बेन स्टोक्स के लिए कौन सी टीम लगाएगी सबसे बड़ी बोली? रविचंद्रन अश्विन ने की भविष्यवाणी