Placeholder canvas

IND vs BAN: अगर केएल राहुल ने लिया ये फैसला तो तीसरे दिन टीम इंडिया जीत सकती है दूसरा टेस्ट मुकाबला

IND vs BAN: केएल राहुल की कप्तानी में भारत को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश के ऊपर 80 रन की लीड है। बांग्लादेश के दोनो ओपनिंग बल्लेबाज नजमुल शान्तो और जाकिर हसन क्रीज पर बने हुए है।

बांग्लादेश के स्कोर 7/0 हैं। आज भारत 314 रन पर ऑल आउट हुआ। इसमें ऋषभ पंत (93) और श्रेयस अय्यर (87) का अहम योगदान रहा।

कप्तान केएल राहुल के इस फैसले से भारत को कल ही मिल सकती है जीत

आज बांग्लादेश की स्पिन गेंदबाजी बेहद शानदार रही। बांग्लादेश के तरफ से 9 विकेट स्पिनर्स ने लिए। इसमें से तैजमुल इस्लाम और शाकिब अल हसन ने 4- 4 विकेट लिए। वहीं मेंहदी हसन ने 1 विकेट लिया।

ऐसे में भारत को अगर कल के दिन ही ये मैच अपने नाम करना है तो कैप्टन राहुल को ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को देनी होगी। आज पिच में स्पिनर्स के लिए काफी हलचल दिखी।

ऐसे में केएल राहुल कल इन दोनो खिलाड़ी का जितना इस्तेमाल करेंगे भारत को उतने जल्दी विकेट मिलेंगे और भारत उतने ही जल्दी ये मैच अपने नाम कर पाएगी।

ये भी पढ़ें- आशीष नेहरा ने चला तगड़ा दांव, 12 गुना अधिक दाम देकर हार्दिक पांड्या जैसे दूसरे धाकड़ प्लेयर को अपने साथ मिलाया

अगर भारत कल बांग्लादेश को 200 रन के अंदर आउट कर लेती है तो कल ही को मैच अपने नाम कर सकती है। भारत को ऐसे में केवल 113 और रन बनाने होंगे।

ऋषभ और श्रेयस ने टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला

आज भारत को ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का सहारा मिला। वरना आज लग रहा था कि भारत कही बांग्लादेश से पीछे ही न रह जाए। श्रेयस और ऋषभ के बीच दो 159 रन की साझेदारी हुई।

ये साझेदारी टीम इंडिया के लिए गेम चेंजिंग रहीं। अगर इन दोनो के बीच ये साझेदारी नही होती तो टीम इंडिया का 200 तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था।

इसके अलावा विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा ने 24-24 रन बनाए। अंत में जयदेव उनादकट 14 रन बना कर नॉट रहे थे। बांग्लादेश का केवल एक तेज गेंदबाज एक विकेट निकाल पाया। वह थे तस्किन अहमद।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : ऋषभ पंत ने रचा इतिहास तो श्रेयस अय्यर ने किया कमाल, दूसरे दिन बने कुल 8 एतिहासिक रिकाॅर्ड