Placeholder canvas

CSK ने जिस गेंदबाज पर खर्च नहीं किए 3.20 करोड़ से ज्यादा रकम, उसी ने बिगाड़ा धोनी की टीम का खेल

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2021 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को हराकर अपने नाम किया था।

चेन्नई सुपर किंग्स की इस खिताबी जीत में जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। उन्होंने चेन्नई के लिए पिछले सत्र में खेलते हुए 9 मैचों में कुल 11 विकेट हासिल किए थे और इस बार के आईपीएल के लिए इस खिलाड़ी पर सीएसके की फ्रेंचाइजी ने अधिक ध्यान नहीं दिया और ना ही 3.20 करोड़ से ऊपर की बोली लगाई।

जिसका फायदा उठाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल। जिसके लिए बेंगलुरु 7.75 करोड़ रुपए खर्च किए और अभी एक खिलाड़ी रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है।

बेंगलुरु की जीत में निभाई अहम भूमिका

josh2रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रनों से पराजित किया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट चटकाया।

यह किसी और खिलाड़ी का विकेट नहीं बल्कि पिछले मुकाबले में तूफानी पारी खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड का (Ruturaj Gaikwad) था। ऋतुराज गायकवाड इस मुकाबले में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) द्वारा ऋतुराज गायकवाड का लिया विकेट आरसीबी के लिए अहम था, क्योंकि अगर ऋतुराज गायकवाड़ विकेट पर टिकते तो आरसीबी के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं रहता। ऋतुराज ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइर्स हैदराबाद के खिलाफ 99 रनों की पारी खेली थी, लेकिन जोश हेजलवुड द्वारा लिया गया गया यह विकेट आरसीबी के लिए अहम साबित हुआ।

बड़े खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने में है माहिर

kl rahul23

मौजूदा सत्र में आरसीबी की जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) के प्रदर्शन पर गौर किया जाए तो उन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई है।  आरसीबी के लिए तुरूप का इक्का साबित हो रहे जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने इस सत्र में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन के एल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ किया था।

उस मुकाबले में जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने 25 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी। जिनमें मनीष पांडे, क्विंटन डी कॉक जेसन होल्डर और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ियों के विकेट शामिल थे। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 13 रनों से जीत हासिल करने में सफलता पाई थी।

वहीं, जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने इस सत्र का दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किया था। इस मुकाबले में उन्होंने तीन विकेट हासिल किए थे। जिनमें उन्होंने ललित यादव और पावेल जैसे खतरनाक खिलाड़ियों को आउट किया था।

बटलर के खिलाफ साबित हुए हैं बेहतर

batler 4

आपको बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग सीजन -15 में ऑरेंज कैप धारी जोस बटलर अन्य बल्लेबाजों की अपेक्षा रन बनाने के मामले में काफी आगे चल रहे हैं। उनका बल्ला इस सत्र में विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहा है।

मगर जोस बटलर जोश हेजलवुड के सामने पूरी तरह फेल साबित। बीते महीने 26 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में जोश हेजलवुड ने जोश बटलर का विकेट चटकाया था। इस मैच में जोश बटलर सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

ये भी पढ़ें- RCB के हाथों शिकस्त झेलने के बाद अपनी ही टीम पर भड़के धोनी, इस एक गलती से पलट गया पूरा मैच