Placeholder canvas

पाकिस्तान दौरे से पहले केन विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की कप्तानी, जानिए कौन बना नया कप्तान

न्यूजीलैंड टीम अगले हफ्ते पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी, हालांकि इसके पहले न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। 14 दिसंबर को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इसके बारे में सूचना दी है।

वहीं केन विलियमसन के फैंस के लिए एक अच्छी खबर यह है कि वह वनडे और टी-20 फॉर्मेट में टीम के कप्तान बने रहेंगे। केन विलियमसन की कप्तानी में ही न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को हराकर अपना पहला खिताब जीता था। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भी होना है।

तीनों फॉर्मेट में खेलेंगे केन विलियमसन

केन विलियमसन ने बताया है कि वह केवल टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ना चाहते हैं। हालांकि वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की ओर से खेलते रहेंगे इसी बीच टी20 और वनडे फॉर्मेट में वह न्यूजीलैंड टीम का नेतृत्व करते हुए भी दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें- Ind Vs Ban: उमेश-सिराज ने गेंद से दिखाया दम, बांग्लादेश के गिरे 2 विकेट, टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 404 रन

टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने की यह है मुख्य वजह

केन विलियमसन ने कहा कि, “मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट बेहद ही महत्वपूर्ण है मैंने इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड टीम का नेतृत्व करते हुए काफी आनंद लिया है, हालांकि बतौर कप्तान मैदान और बाहर वर्क लोड ज्यादा बढ़ जाता है इसलिए मुझे लगता है कि मैंने अभी बिल्कुल सही फैसला किया है।”

वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ बातचीत करने के बाद हमने फैसला किया कि, “अगले 2 साल में दो विश्वकप के साथ सीमित ओवरों के फॉर्मेट में बतौर कप्तान हम टीम को लेकर आगे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

टीम टिम साउदी बनें टेस्ट टीम के कप्तान

न्यूजीलैंड टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को टेस्ट फॉर्मेट में न्यूजीलैंड का कप्तान बनाया जाएगा। बता दें कि 34 वर्षीय टीम साउथी ने अभी तक कुल 88 टेस्ट मैच खेलते हुए 347 विकेट अपने नाम किए हैं।

वही टेस्ट में उन्होंने कुल 1855 रन बनाए हैं इस दौरान उनके नाम 5 अर्धशतक भी रहे। वही वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो उन्होंने कुल 204 मैच खेले हैं तथा टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए  उन्होंने 134 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें : भारतीय अंडर-19 टीम ने रचा इतिहास, टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड का 5-0 से किया सूपड़ा साफ