Placeholder canvas

शारजाह में भारतीय व्यवसायी ने 25वें फ्लोर से कूद कर दी जा’न, पुलिस ने शुरू की जांच

दुबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि दुबई में एक केरल के रहने वाले भारतीय व्यवसायी ने शारजाह टॉवर से कूदकर अपनी जान दे दी है।

गल्फ न्यूज़ के मुतबिक, दुबई में रहने वाले केरल के भारतीय व्यापारी शारजाह टॉवर (Jamal Abdul Nasser Street) के 25वें फ्लोर से कूद गया और इस वजह से उसकी मौ’त हो गयी है। वहीं इस बात की जानकारी शारजाह पुलिस ने दी है।  शारजाह पुलिस ने ये भी बताया कि शारजाह टॉवर से कूदकर जिस केरल के व्यापारी ने अपनी जा’न दे दी है। उसका नाम अजित थायिल है। वह दुबई में मीडोज का निवासी था।

जानकारी के अनुसार, वो सोमवार सुबह  शारजाह की ओर निकला और बुहैराह स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक टॉवर से कूद गए। वहीं पुलिस और अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद उन्हें अल कासिमी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें सोमवार को सुबह 8 बजे मृ’त घोषित कर दिया गया।

2 8

वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा है कि अजित थायिल के शरीर को फोरेंसिक मोर्चरी में रखा गया है और अब इस मामले की जांच जारी है।” थायिल अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गये हैं। उनके बेटे ने यूनाइटेड किंगडम में अपनी शिक्षा पूरी कर ली है, जबकि उनकी बेटी यहां पढ़ रही है,

अजित थायिल की मौ’त खबर सुनकर कई समुदाय के सदस्यों को बड़ा झटका लगा है। वहीं अजित थायिल की मौ’त की खबर को लेकर उनके दोस्त ने कहा है कि “मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकता हूँ। उन्होंने ये भी बताया कि “मैंने उनसे उनके व्यवसाय के बारे में पूछा था।

उन्होंने कहा कि कुछ तनाव थे, लेकिन बाकी सभी भी इन कठिन समय में समान परिस्थितियों का सामना कर रहे थे। मुझे नहीं लगता कि उनके पास बड़े वित्तीय मुद्दे थे। इसी के साथ उन्होंने ये भी  कहा कि थायिल की कंपनी, स्पेस मैक्स कॉन्ट्रैक्टिंग, एक टर्नकी डिज़ाइन-एंड-बिल्ड कॉन्ट्रैक्टिंग फर्म, सुपरमार्केट और लोकप्रिय हाइपरमार्केट के गोदामों के लिए धातु के फ्रेम बनाने के लिए प्रसिद्ध थी।

आपको बता दें, थायिल पिछले दो महीनों में यूएई में आ’त्मह’त्या करने वाला दूसरा केरल का व्यवसायी है। अप्रैल में, दक्षिण भारतीय राज्य के एक अन्य उद्योगपति जॉय अरक्कल ने भी एक इमारत से कूदकर अपनी जा’न दे दी थी।