Placeholder canvas

केकेआर ने इन चार खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल के 15 वें संस्करण के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जबकि अपने कई बड़े खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। बीसीसीआई के दिशा निर्देश अनुसार सभी 8 टीमों को 30 नवंबर तक अपनी रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी थी। जिसके तहत केकेआर ने अपनी टीम में चार खिलाड़ियों को बरकरार रखा है।

इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

naren aur russel

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर आंद्रे रसैल हैं। जिन्हें केकेआर ने 12 करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि देकर अपने साथ बरकरार रखा है।

केकेआर ने अपने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। इन दो खिलाड़ियों के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने हरफनमौला वेंकटेश अयर 8 करोड़ रुपए देकर जबकि केकेआर के लिए काफी लंबे वक्त से फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे सुनील नारायण को 6 करोड रुपए की राशि देकर टीम में बरकरार रखा है। यह चारों खिलाड़ी आईपीएल साल 2022 में केकेआर की तरफ से जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।

खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद कितने करोड़ रुपए बचा लिए हैं केकेआर ने

kkr..2

आईपीएल की इस बार की नीलामी में शामिल होने के लिए सभी टीमों के पास कुल 90 करोड़ की धनराशि उपलब्ध थी। इसी क्रम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इसी राशि में से अपने चार खिलाड़ियों को 34 करोड रुपए की कीमत अदा करके रिटेन किया है।

इसके बाद भी शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइटराइडर्स के पास ₹54 करोड़ शेष बचे हैं। शेष बचे रुपयों से केकेआर साल 2022 में होने वाली आईपीएल की मेगा नीलामी में कई नामी क्रिकेटरों को अपने साथ जोड़ेगी।

इन खिलाड़ियों को शामिल होना पड़ेगा नीलामी में

kartik rana

कोलकाता नाइट राइडर्स में विकेटकीपर बल्लेबाज और केकेआर के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक को इस बार रिलीज कर दिया है। इनके अलावा केकेआर ने शुभ्मन गिल जैसे बड़े खिलाड़ी को भी रिलीज किया है। जबकि केकेआर की टीम ने आंद्रे रसैल, वेंकटेश अयर, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण को टीम में बरकरार रखा है। ऐसी स्थिति में दिनेश कार्तिक और शुबमन गिल जैसे केकेआर के बड़े खिलाड़ियों को नीलामी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। इनके अलावा केकेआर ने अपने विस्फोटक बल्लेबाज नीतीश राणा का भी साथ छोड़ दिया है।