Placeholder canvas

IND vs SA: लंबे समय से इन खिलाड़ियों को सिलेक्टर ने किया नजरअंदाज, अब KL राहुल के चोटिल होने से खुल सकती किस्मत

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज यानी कि 9 जून से पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहला मैच खेला। इस मुकाबले से ठीक पहले भारतीय टीम को एक करारा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए कप्तान बनाए गए KL Rahul चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम की अगुवाई का जिम्मा सौंपा गया है।

आपको बताते चलें कि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम की अगुवाई करते दिखेंगे। केएल राहुल की गैरमौजूदगी में जाने की उन खिलाड़ियों के बारे में जो उनकी जगह पर 3 में जगह पा सकते हैं।

1-संजू सैमसन (Sanju Samson)

1 41KL Rahul के चोटिल हो जाने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पास टी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। संजू सैमसन ने बीते आईपीएल सत्र में अपने नेतृत्व में टीम को फाइनल तक पहुंचाया था।

उन्होंने कुल 17 मुकाबले खेलकर 458 रन बनाए थे। संजू सैमसन T20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी है। केएल राहुल के चोटिल होने के बाद उम्मीद इस बात की की जा रही है कि उन्हें केएल राहुल की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जोड़ेंगे।

2-शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

shikhar fifty

बीते आईपीएल सत्र में पंजाब किंग्स के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाली शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टी-20 मुकाबलों की घरेलू सीरीज के लिए नजरअंदाज किया था।

लेकिन अब KL Rahul के चोटिल हो जाने के बाद अगर चयनकर्ता उन्हें टीम में शामिल करते हैं तो एक बार फिर टीम के लिए बल्ले से कमाल कर सकते हैं।

3- अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)

abhishek sharmaसाउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले घरेलू टी-20 सीरीज के लिए सिलेक्टरों ने युवा और सीनियर खिलाड़ियों को मिलाकर संतुलित टीम तैयार की है। लेकिन कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें नजरअंदाज किया।

इसी कड़ी में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने बीते आईपीएल में 14 मुकाबलों में 426 रन बनाए थे।इसके साथ ही उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में पंजाब के लिए भी शानदार क्रिकेट खेली है। हम के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Babar Azam ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज