Placeholder canvas

KL Rahul ने इस स्टार बल्लेबाज को मौका न देकर कर दी गलती! लगाता हैं रोहित शर्मा जैसे चौके-छक्के

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पार्ल में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

भारत की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने एक विस्फोटक बल्लेबाज को पहले वनडे मैच में नहीं खिलाया। यह विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा जैसी ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध है। यदि केएल राहुल इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करते तो मैच का परिणाम बदल सकता था।

सीएसके के इस खिलाड़ी को नहीं दिया चांस

Ruturaj Gaikwad

कप्तान केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पहले वनडे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड को टीम में नहीं शामिल किया।

सीएसके का यह खिलाड़ी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इनके द्वारा लगाए गए लंबे छक्कों से सभी रूबरू हो चुके हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर बीते काफी दिनों से लय में नहीं दिख रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड ने डोमेस्टिक सीजन में और आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।

हिटमैन जैसी बल्लेबाजी करता है यह खिलाड़ी

1 39

ऋतुराज गायकवाड अपने बल्ले से विपक्षी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ना का माद्दा रखते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण आईपीएल और पिछले साल के घरेलू डोमेस्टिक सीजन में देखने को मिल चुका है।

यह खिलाड़ी मौका मिलने पर बड़ी पारी भी खेल सकता है। इतना ही नहीं यह खिलाड़ी बिल्कुल रोहित शर्मा की तरह ही बेफिक्रे अंदाज में बल्लेबाजी करता है। ऋतुराज गायकवाड ने पिछले साल हुए विजय हजारे ट्रॉफी में बैक टू बैक चार शतक लगाकर अपने बल्ले का लोहा मनवाया था।

अपनी बल्लेबाजी से ला दिया था तूफान

rituraj baiting

ऋतुराज गायकवाड ने आईपीएल के साल 2021 की सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी का मन मोह लिया था। किस बल्लेबाज ने अपने दम पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को साल 2021 का चैंपियन बनाया था। उन्होंने साल 2021 के आईपीएल में 16 मैच खेलते हुए 636 रन बनाए थे।

जबकि इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अपने विस्फोटक प्रदर्शन के दम पर विपक्षी टीम के गेंदबाजों को घुटने के बल ला दिया था। उनके इस बेहतरीन खेल से प्रभावित होकर सीएसके ने उन्हें इस बार साल 2022 के आईपीएल के लिए टीम में बरकरार रखने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लगाई छलांग, Pant को भी फायदा; देखें पूरी लिस्ट