Placeholder canvas

IPL 2021: जब मैच के दौरान अंपायर से भिड़ गए केएल राहुल, देखें वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है. आज शारजाह में खेले जा रहे आरसीबी और पंजाब किंग्स के मुकाबले में एक बार फिर आउट या नाटआउट का मुद्दा उठा है. दरअसल पूरा मामला यह है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने शानदार शुरुआत की. लेकिन पारी के 8वें ओवर में कुछ ऐसा घटा जिसने एक फिर थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए.

यहां तक की पंजाब के कप्तान केएल राहुल थर्ड अंपायर के फैसले पर नाराजगी व्यक्त करते नजर आए. दरअसल हुआ ये था कि आरसीबी की पारी के 8वें ओवर में स्पिनर रवि बिश्नोई की गेंद पर देवदत्त पड्डिकर ने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके बल्ले के करीब से गुजरती हुई राहुल के दस्तानों में समां गई. अपील करने के बाद जब ग्राउंड अंपायर ने पड्डिकल को नॉटआउट करार दिया तो पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने बिना किसी देरी के रिव्यू करने का फैसला किया.

इसके बाद थर्ड अंपायर ने कई बार म़ॉनिटर पर चेक करने के बाद फैसला बल्लेबाज के पक्ष में सुनाया. जबकि टीवी स्क्रीन पर साफ नजर आ रहा था कि जब गेंद बल्ले के पास से गुजरी तो दस्तान से उसका संपर्क हुआ था. इसी बात पर केएल राहुल बुरी तरह से नाराज नजर आए क्योंकि थर्ड अंपार द्वारा नॉटआउट देने के चलते पंजाब किंग्स का एक रिव्यू भी बर्बाद हो गया. थर्ड अंपायर के फैसले के बाद राहुल ग्राउंड अंपायरों से बहस करते नजर आए. सिर्फ राहुल ही नहीं कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और आकाश चोपड़ा ने भी अंपायर के फैसले पर हैरानी जताई.

साथ ही कहा भी कि बल्लेबाज पूरी तरह से आउट थे. थर्ड अंपायर के इस विवादित फैसले पर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने नाराजगी व्यक्त की. अधिक्तर लोगों का कहना था कि टेक्नोलॉजी के इतने इस्तेमाल के बावजूद इस तरह का फैसला लेना समझ से परे है. हालांकि आईपीएल के 14वें सीजन में यह कोई पहली बार नहीं है जब थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठा है.

अभी कुछ दिनों पहले ही केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में राहुल त्रिपाठी ने केएल राहुल का शानदार लो कैच पकड़ा था लेकिन थर्ड अंपायर ने फैसला बल्लेबाज के हक में सुनाया था. अंपायर के इस फैसले की भी काफी आलोचना हुई थी.