Placeholder canvas

6 खिलाड़ी, जिन्होंने कम Hight के बावजूद क्रिकेट जगत में अपना लोहा मनवाया; लिस्ट में 3 भारतीय भी

क्रिकेट फैंस अपने चहेते क्रिकेटरों के बारे में जानने के लिए बेहद उत्सुक रहते हैं। वह क्रिकेटर की निजी जिंदगी की बात हो या फिर खेल के मैदान पर घटित हुई कोई घटना। क्रिकेटर से जुड़ी हर चीज को क्रिकेट फैंस बेहद नजदीक से जानना चाहते हैं।

ऐसे में हम आपको उन छह क्रिकेटरों के बारे में बताए जा रहे हैं जिनकी लंबाई काफी कम है मगर उन्होंने क्रिकेट जगत में काफी ऊंचाइयों को छुआ है। आइए पढ़ते हैं उन क्रिकेटरों के बारे में जो कद में काफी छोटे हैं मगर उनका प्रदर्शन काफी ऊंची दर्जे का है।

7-सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की लंबाई (5 फीट 5 इंच है) लेकिन उनका नाम दुनिया की उन क्रिकेटरों की लिस्ट में लिया जाता है। जिन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर में खासा उपलब्धियां हासिल की हैं। सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज बल्लेबाज बगैर हेलमेट के वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों का सामना किया है। अब के बल्लेबाजों के लिए ऐसा करना नामुमकिन सा लगता है।

वेस्टइंडीज टीम के विरुद्ध उनका बल्लेबाजी का औसत 65.45 का रहा है।इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी बल्लेबाजी की तकनीकी कितनी बेहतर थी। सुनील गावस्कर ने विंडीज के खिलाफ एक सीरीज में 774 रन बनाए थे। अगर उनके टेस्ट कैरियर के आंकड़ों पर गौर करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 125 टेस्ट मैच खेलते हुए 51.12 की अच्छी औसत के साथ 10122 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक और 45 अर्धशतक भी निकले हैं।

6-सचिन तेंदुलकर

sachin gilly

भारत में क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर की लंबाई (5 फीट 5 इंच है)। सचिन तेंदुलकर को पूरी दुनिया में क्रिकेट फैंस का अथाह प्यार मिलता है। भारत के इस खिलाड़ी ने साल 2003 के वनडे विश्व कप में एंड्र्यू कैडिक्क (6 फीट 5 इंच) की गेंद को स्क्वायर लेग के ऊपर से सिक्स के लिए भेजा था।

सचिन तेंदुलकर द्वारा साल 2003 के वर्ल्ड कप में लगाया छक्का आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा है। अगर उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की बात करें तो उन्होंने कुल 664 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 34357 रन निकले हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम 100 इंटरनेशनल सेंचुरी भी दर्ज है।

5-मोमिनुल हक

MOMI BAN

इस बांग्लादेशी क्रिकेटर की लंबाई (5 फिट 4 इंच) है। मोमिनुल हक मौजूदा समय में बांग्लादेश की टीम की अगुवाई कर रहे हैं उन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में अब तक 49 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 4118 की औसत से 3501 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 11 शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए हैं।

4-टैंबा बावुमा

temba

इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी की लंबाई 5 फुट 4 इंच है। टैंबा बावुमा ने साल 2014 में विंडीज के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। पिछले दिनों भारत के खिलाफ संपन्न हुई वनडे सीरीज में इन्होंने टीम का नेतृत्व करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से जीत दिलाई है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 84 मैच खेलकर 3471 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और 20 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।

3-पार्थिव पटेल

1 70

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल की लंबाई 5 फुट 4 इंच है। इस विकेटकीपर खिलाड़ी के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में पदार्पण करने का रिकॉर्ड दर्ज है। पार्थिव पटेल ने साल 2002 में इंग्लैंड के विरुद्ध अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि यह विकेटकीपर बल्लेबाज समय-समय पर टीम से अंदर-बाहर होता रहा है।

2-मुशफिकुर रहीम

rahee6

बांग्लादेश के रहीम (5 फिट 3 इंच) देश के दिग्गज क्रिकेटरों में गिने जाते हैं। यह बांग्लादेशी क्रिकेटर अपनी टीम की कप्तानी भी कर चुका है। खास बात यह है कि इन्होंने अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाया।

अगर इनके टेस्ट कैरियर पर गौर करें तो इन्होंने अब तक बांग्लादेश के लिए 78 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने की औसत के साथ 4871 रन बनाए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने 7 शतक और 24 अर्धशतक भी इस दौरान लगाए हैं।

1-क्रूगर वैन वाइक

1 156

क्रूगर वैन वाइक (लंबाई 4 फीट 10 इंच) क्रिकेट जगत की सबसे छोटे कद के खिलाड़ी। साउथ अफ्रीका में जन्मे इस कीवी क्रिकेटर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 9 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें उन्होंने 21. 31की स्ट्राइक रेट के साथ 341 रन बनाए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने टी-20 फॉर्मेट के 80 मुकाबले खेल कर 110.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 877 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी निकला है।

ये भी पढ़ें- ये रहे दुनिया के सबसे वजनी 5 क्रिकेटर, एक रोबिन उथप्पा का कैच पकड़ने के बाद हो गया था मशहूर