Placeholder canvas

4 दिग्गज क्रिकेटर, अगर आज संन्यास से ले लेते हैं वापसी तो अपने प्रदर्शन से फिर मचा सकते हैं धमाल

बेशक क्रिकेट के खेल को अनिश्चितताओ का खेल कहा जाता है। जो की पूरी तरह से सही भी है। क्रिकेट की शुरुआत से लेकर आज तक क्रिकेट के मैदान कब क्यों और कहां पर कुछ हो जाए यह पहले से संभव नहीं होता है। लेकिन इन्हीं अनिश्चितताओ क्रिकेट की दुनिया में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हुए हैं जो अपने प्रदर्शन के दम पर ऐसी सफलताओं को अपने नाम करने में सफल हुए हैं जिनके बारे में लोग सपने में भी नहीं सोचते हैं।

आज इस आर्टिकल के जरिए उन्हें 4 क्रिकेटरों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट के खेल में बखूबी अपना बहुत नाम कमाया है और अगर अब यह रिटायरमेंट से दोबारा लौटकर इंटरनेशनल क्रिकेट में मैदान पर कदम रखते हैं तो अभी भी इनके प्रदर्शन में उतनी ही तेज धार होगी।

आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो रिटायरमेंट से वापस आकर मजा सकते हैं धमाल

1.एबी डिविलियर्स

651

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हैं। इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब नाम कमाया है। इस अफ्रीकी क्रिकेटर ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

उनके संन्यास लेने से फैंस को काफी निराशा हुई थी। लेकिन एबी डिविलियर्स अगर आज भी क्रिकेट के मैदान पर दोबारा लौटना चाहें तो वे अपने बल्ले से तूफान ला सकते हैं। ऐसे में उनके फैंस के चेहरे पर एक बार दोबारा मुस्कुराहट लौट आएगी इस बात की सौ फ़ीसदी उम्मीद है।

2. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)

MS Dhoni Live Chat

भारत को 21वीं शताब्दी में एक ऐसे विकेटकीपर की जरूरत थी जो टीम के लिए विकेटकीपिंग के बल्लेबाजी भी कर सके। भारतीय टीम की यह जरूर उस दौरान खत्म हुई जब Mahendra Singh Dhoni की टीम में एंट्री हुई। धोनी को शुरुआती दौर में उतनी सफलता नहीं मिली लेकिन धीरे-धीरे वे के सबसे अहम खिलाड़ी बन गए और साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पहला t20 का वर्ल्ड कप दिलाया,

हालांकि यह क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 2020 में अलविदा कह चुका है। लेकिन अगर महेंद्र सिंह धोनी आज क्रिकेट के मैदान में दोबारा वापसी करते हैं तो वह पहले जैसी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के साथ भारतीय टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं। हालांकि धोनी आज भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं।

3. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)

SHAHID AFRIDI TRशाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने अपने जमाने में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे तेज शतक और अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया हुआ था। खिलाड़ी के नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 11000 से ज्यादा रन और 541 विकेट भी दर्ज है।

खिलाड़ी के बारे में दिलचस्प बात यह है कि यह खिलाड़ी कई बार सन्यास ले कर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर चुका है अगर ऐसे में एक बार यह दोबारा टीम में वापसी करके लौटते हैं तो अपनी टीम के लिए आज भी पहली गलती बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं और अपने फैंस का पूरा मनोरंजन भी कर सकेंगे।

4. किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard)

Kieron Pollardकिरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) वेस्टइंडीज के जाने-माने दिग्गज हैं। उन्होंने पिछले कुछ समय पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। लेकिन पोलार्ड T20 लीग में अभी भी खेल रहे हैं।

वेस्टइंडीज के लिए उन्होंने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने के अलावा वे अपनी कप्तानी से भी वेस्टइंडीज को फायदा पहुंचा चुके हैं। अगर यह खिलाड़ी आज भी अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी करता है तो वेस्टइंडीज की टीम को निश्चित तौर पर इसका फायदा मिलेगा।