Placeholder canvas

एस श्रीसंत ने मोहम्मद शमी को दिया टीम इंडिया में वापसी का मूलमंत्र

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों में जुटी है। इन्हीं तैयारियों के मद्देनजर भारतीय टीम कड़ी परीक्षा से भी गुजर रही है।

हाल ही में संपन्न हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम को कंगारुओं से कड़ी टक्कर मिली थी। साथ ही एशिया कप में भारतीय टीम इंडियन क्रिकेट फैंस को बड़ी उम्मीदें थी लेकिन भारतीय टीम ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में भी जगह नहीं बना सकी थी। जिसके बाद उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

मौजूदा समय में रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम लगातार टीम में प्रयोग करके आगे बढ़ने का प्रयास कर रही हैं। ऐसा करने के बावजूद भी भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के लिए अभी भी सही टीम संयोजन की तलाश है। हालांकि पूर्व कप्तान विराट कोहली का फॉर्म में लौटना भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप में फायदेमंद साबित हो सकता है जबकि सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) का बल्ला भी जमकर आग उगल रहा है। लेकिन आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए जो 15 खिलाड़ियों वाली भारत की टीम चुनी गई है उस पर कई दिग्गज अब तक सवाल खड़े कर चुके हैं।

रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा

shami21अगर बात भारतीय टीम की बॉलिंग की करें तो अखिल भारतीय चयन समिति ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 15 खिलाड़ियों वाली वर्ल्ड कप की टीम में ना चुनकर उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा है। लेकिन भारत के कई पूर्व दिग्गजों का ऐसा मानना है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर गति और उछाल का फायदा मिलता।

बात करें अगर मोहम्मद शमी के T20 करियर की तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना पहला T20 मुकाबला साल 2013 में खेला था। तब से लेकर अब तक मोहम्मद शमी के नाम टी-20 में केवल 17 मुकाबले ही दर्ज हैं। हालांकि, मोहम्मद शमी ने साल 2022 के आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 16 मुकाबलों में 20 विकेट अपने नाम किए थे।

पिछले साल आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेला था T20 मुकाबला

shami aur bumrah

उनके इस प्रदर्शन की बदौलत गुजरात टाइटंस की टीम अपने पहले ही संस्करण में खिताब पर कब्जा जमाने में सफल हुई थी। पिछले साल यूएई में खेले गए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से शमी ने भारत के लिए कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है।

ऐसे में एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 मुकाबला खेलने की उम्मीद जगी थी लेकिन कोरोनावायरस की चपेट में आने के बाद मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर हो गए थे और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी मोहम्मद शमी T20 टीम में नहीं दिखाई देंगे।

प्रतिभा वाले लोगों को भारत के लिए खेलने का मिलता है मौका

shami on hatric

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने अपने एक इंटरव्यू में मोहम्मद शमी के बारे में बात करते हुए कहा है कि उन्हें 15 खिलाड़ियों वाली वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिलनी चाहिए थी। अगर ऐसा नहीं संभव हुआ है तो मोहम्मद शमी को अभी और मेहनत करनी होगी।

श्रीसंत ने आगे कहा,“देखिए, जिसे भी भारत के लिए मौका मिलता है, मुझे पूरा विश्वास है कि वे इसके लायक हैं। जिसे अवसर नहीं मिलता है उसे बस कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और सही मौके का इंतजार करना पड़ता है। मैं वास्तव में आशा करता हूं कि बीसीसीआई ने सभी युवाओं और वरिष्ठों को अवसर देने में न्याय किया है।”