जीरो पर ऑउट हुआ 27 साल का पाकिस्तानी बल्लेबाज, केकेआर के धुरंधर ने उड़ाए 3 छक्के, मोहम्मद रिजवान भी चमके
जीरो पर ऑउट हुआ 27 साल का पाकिस्तानी बल्लेबाज, केकेआर के धुरंधर ने उड़ाए 3 छक्के, मोहम्मद रिजवान भी चमके

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में कल जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने चटगांव चैलेंजर्स को 15 गेंद शेष रहते 6 विकेट से मात दी।

चटगांव चैलेंजर्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 135/8 रन बनाए। जवाब में विक्टोरियंस ने ये लक्ष्य 17.3 ओवर के हासिल कर लिया।

उस्मान खान शून्य पर आउट, शुवागाता होम ने बनाए सबसे ज्यादा 37 रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी चटगांव चैलेंजर्स की टीम की शुरुआत एकदम खराब रही। पाकिस्तान के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज उस्मान खान पांच गेंद खेल शून्य रन पर आउट हो गए। जिसके बाद मैक्स ओ दाऊद और आफिफ हुसैन के बीच 43 रन की अहम साझेदारी हुई।

जिसके बाद टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट खोए। पर अंत में कैप्टन शुवागाता होम ने 23 गेंद पर 37 रन बना कर टीम का स्कोर 135 पहुंचाने में मदद की। विक्टोरियंस की तरफ से तमीम इकबाल, मोसादेक हुसैन और खुशदील शाह ने दो दो विकेट लिए। जबकि मुकीदुल इस्लाम ने एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें- आखिरी गेंद में चौका लगा टीम को दिलाई जीत, 26 साल के बल्लेबाज की तूफानी पारी के सामने एडम जंपा की टीम फेल

लिटन दास ने 182 की स्ट्राइक रेट से बनाए 40 रन

इतने छोटे लक्ष्य का पीछा करने आई विक्टोरियंस की टीम को इस साल केकेआर से जोड़े गए लिटन दास ने पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान के साथ अच्छी शुरुआत दिलाई।

लिटन ने केवल 22 गेंदों पर 3 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। जिसके बाद लिटन का विकेट गिर गया। मोहम्मद रिजवान ने 35 गेंद पर नाबाद 37 रन बनाए। 1

5 गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर कोमिला विक्टोरियंस ने 137 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। चटगांव की तरफ से सबसे ज्यादा दो विकेट मलिंदा पुष्पकुमारा ने लिए।

लिटन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। लिटन को दिसंबर 2022 में हुई मिनी नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 50 लाख की राशि में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बड़े बदलाव के साथ ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट