Placeholder canvas

“मैं बहुत खुश हूं..”, सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास के बदले तेवर, इन्हें दिया जीत का पूरा क्रेडिट

T20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब प्रदर्शन करने वाली बांग्लादेश की टीम ने वर्ल्ड कप के गम को भुला कर अपनी सरजमीं पर भारतीय टीम को वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में हराकर सीरीज जीत ली है।

सीरीज का पहला मुकाबला भी बांग्लादेश की टीम ने अपने नाम किया था। दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम 5 रन से जीत दर्ज करने में सफल नहीं है। टीम की जीत के बाद कप्तान लिटन दास ने बड़ी बात बोल दी है।

भारत से सीरीज जीतने के बाद खुशी से गदगद हैं कप्तान लिटन दास

दूसरे वनडे मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी टीम के खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा, “बहुत खुश हूं, बतौर कप्तान अपनी पहली सीरीज जीतकर अच्छा लग रहा है। हमें लगा कि 240-250 अच्छा स्कोर है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: अगर नहीं हुआ होता ऐसा तो बांग्लाेदश के खिलाफ बड़ी आसानी से टीम इंडिया जीत जाती दूसरा वनडे मुकाबला

हम दबाव में थे लेकिन वे (महमदुल्लाह और मेहदी) शानदार थे। पता नहीं उनकी बातचीत क्या थी, लेकिन उन्होंने जो किया वह शानदार था। मैं अपने मुख्य गेंदबाजों को ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहता था क्योंकि दूसरे हाफ में यह अच्छी पिच थी, इसलिए मैं अपने कई मुख्य गेंदबाजों के जरिए विकेट तलाशने की कोशिश कर रहा था। अगले गेम का फोकस जीत पर भी होगा।”

दूसरे वनडे मुकाबले में बल्ले से फ्लॉप रहे कप्तान लिटन दास

पहले मुकाबले में 41 रनों की शानदार पारी खेलने वाले लिटन दास दूसरे मैच के दौरान टीम के लिए केवल 11 रन बना सके। मगर उनकी कप्तानी में बांग्लादेश की टीम ने भारत को हराकर वनडे सीरीज जीती है। ऐसे में उन्होंने बांग्लादेश के क्रिकेट प्रेमियों को खुशी मनाने का मौका दिया है।

गौरतलब है कि पहले वनडे मुकाबले की तरह ही इस मुकाबले में भी बांग्लादेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अव्वल दर्जे का रहा। बांग्लादेश के लिए इस मुकाबले में मेहंदी हसन मीराज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शतक लगाया है। उनके अलावा महमूदुल्लाह ने 77 रनों की शानदार पारी खेली।

जबकि अगर बात करेंगे अंबाजी की तो बांग्लादेश के लिए इस मुकाबले में इबादत हुसैन ने 3 विकेट मेहंदी हसन मिराजने दो विकेट और शाकिब अल हसन ने भी दो विकेट हासिल किए हैं। बांग्लादेश की टीम ने वनडे सीरीज के दोनों शुरुआती मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 5 रन से दी मात, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड