Placeholder canvas

लिटन दास ने खोला राज, बताया टेस्ट सीरीज के दौरान रविचंद्रन अश्विन से क्या हुई थी बात

भारत के हाथों हाल ही में दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में बुरी तरह पराजित होने वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज लिटन दास (Liton Das) ने टीम इंडिया के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान आर अश्विन से हुई बातचीत का खुलासा किया है। लिटन दास ने कहा है कि अश्विन को ऐसा लगता है कि मैं वर्तमान के फैब -4 के बल्लेबाजों की लिस्ट में अपनी जगह बना सकता हूं।

बांग्लादेश के इस स्टार खिलाड़ी को है इस बात का दुख

बांग्लादेश के प्रमुख बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले लिटन दास काफी तेज तरार बल्लेबाजी करते हैं। T20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ भी कई शानदार पारियां खेली थी।

ये भी पढ़ें- कभी होती थी धोनी से तुलना, 12 साल से टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, अब रणजी ट्रॉफी में बल्ले से मचा रहा कहर

लेकिन लिटन दास मानते हैं कि उनकी देश की परिस्थितियां कुछ अलग है और इसी कारण उन्हें टॉप में आने का मौका नहीं मिलता है और बांग्लादेश की टीम को भी विश्व की शीर्ष टीमों के खिलाफ भी खेलने का मौका नहीं मिलता है। लिटन दास इस बारे में चिंतित हैं कि उन्हें आस्ट्रेलिया में एक बार भी बाईलेटरल सीरीज खेलने का मौका नहीं मिला है।

शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने से मिलता है यह फायदा

स्पोर्ट स्टार के साथ बातचीत में लिटन दास ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के साथ हुई अपनी मुलाकात और बातचीत के बारे में बताते हुए कहा कि आखिरकार अश्विन ने उनसे क्या कहा था।

लिटन दास ने कहा, “मीरपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान स्विमिंग पूल में मेरी अश्विन भाई से बातचीत हुई थी। उन्होंने बताया कि जब 2015 में पहली बार मुझे देखा था तो उन्हें लगा था कि मैं इन फैब-4 बल्लेबाजों का हिस्सा बन सकता हूं। लेकिन मैंने उनसे कहा कि उस वक्त चीजें काफी अलग थीं। मैं काफी युवा था और हाईएस्ट लेवल पर आप जितना क्रिकेट खेलते हैं उतना ही आगे बढ़ते हैं।

इसके अलावा हम विदेशी टूर काफी कम करते हैं। इंडिया, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में जाकर हमें काफी कम ही खेलने का मौका मिलता है। अगर आप टॉप-5 टीमों के खिलाफ लगातार नहीं खेलेंगे तो फिर एक क्रिकेटर के तौर पर आगे नहीं बढ़ पाएंगे।”

गौरतलब है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम को हाल ही में भारत के हाथों दो टेस्ट मुकाबले की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले की आखिरी पारी में आर अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को मुकाबला जिताने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें :वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया को हुआ बंपर फायदा, बांग्लादेश का क्लीन स्वीप के बाद ऐसे बन रहे नए समीकरण