Placeholder canvas

कब-कहां और कैसे देख सकते हैं पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले का लाइव प्रसारण, जानिए यहां

आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी कि 11 नवंबर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम शानदार फॉर्म में है उसने अपने ग्रुप-चरण के सभी मुकाबले भी जीते हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को सुपर 12 ग्रुप-चरण में इंग्लैंड के हाथों एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। आरोन फिंच की अगुवाई वाली आस्ट्रेलिया की टीम भी काफी मजबूत नजर आ रही है।

पिछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे डेविड वॉर्नर भी फॉर्म में लौट आए हैं और रन बनाने लगे हैं। इन दोनों टीमों के मजबूत पक्ष की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है।

वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो कंगारू टीम नाकआउट मुकाबलों में बेहतर परफॉर्मेंस करती आ रही है। इस सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों टीमें जीतने के लिए आपस में भिड़ेगी जो भी टीम जीतेगी उसका मुकाबला 14 नवंबर को न्यूजीलैंड से होगा।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड ने लिया बदला, इंग्लैंड को हराकर लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में बनाई जगह

कब खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला?

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर यानी कि आज खेला जाएगा।

किस मैदान पर आमने-सामने होंगी ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें?

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दुबई के स्पोर्ट्स सिटी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

1 45

मुकाबले की टाइमिंग क्या होगी?

पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे टॉस होगा जबकि मुकाबले की पहली बॉल 7:30 बजे फेंकी जाएगी।

कहां पर देखें मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट?

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा।

पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में खेलने उतरने वाली दोनों संभावित टीमें इस प्रकार हैं-

पाकिस्तान:- मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमा, मोहम्मद हाफीज़, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस राऊफ और शाहीन अफरीदी।

ऑस्ट्रेलिया:- डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जांपा और जोश हेजलवुड।

ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान को झटका, शोएब मलिक-मोहम्‍मद रिजवान को फ्लू, कोरोना टेस्‍ट भी हुआ