Placeholder canvas

IPL 2022 के 15वें मैच के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस हुई और भी ज्यादा रोमांचक; जानिए कौन चल रहा आगे

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को 6 विकेट से हराया।

एक बदलाव के साथ उतरी लखनऊ की टीम

Lucknow Super Giants

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया, जिससे मनीष पांडे के स्थान पर कृष्णप्पा गौतम को लाया गया।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हुए थे तीन बदलाव

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के लिए, टिम सेफर्ट के बदले डेविड वार्नर आए और खलील अहमद के स्थान पर एनरिक नॉर्टजे आए, जबकि मनदीप सिंह ने सरफराज खान के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई।

पृथ्वी शॉ ने किया अद्भुत बल्लेबाजी प्रदर्शन

डीसी के लिए पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल साबित हुआ, इसके बावजूद पृथ्वी शॉ ने 34 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाने की अद्भुत क्षमता और कौशल दिखाया। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी आक्रमण को बैकफुट पर धकेल दिया। वह कृष्णप्पा गौतम का शिकार बने।

क्विंटन डि कॉक ने खेली शानदार पारी

वहीं लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के बल्ले से आए। उन्होंने टीम के लिए 80 रन बना टीम की जीत की कहानी लिखी।

ऑरेंज कैप : नंबर दो पर पहुंचे डि कॉक, शीर्ष पांच में 3 लखनऊ के खिलाड़ी

क्विंटन डी कॉक इशान किशन के बराबर 149 रनों के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। केएल राहुल 4 मैचों में 132 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि उनके एलएसजी टीम के साथी दीपक हुड्डा 150 रनों के साथ पांचवे स्थान पर है।

पर्पल कैप : कुलदीप यादव ने टॉप 5 में बनाई जगह

पर्पल कैप सूची में आवेश खान 7 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव 6 विकेट के साथ 5वें स्थान पर हैं। जबकि टेबल में अभी भी टॉप पर उमेश यादव हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 9 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें- KKR vs MI: पैट कमिंस की आंधी में उड़ी मुंबई, 14 गेंद में जड़ दी फिफ्टी; KKR ने जीता 5 विकेट से मुकाबला