Placeholder canvas

अगर इस प्लेइंग-11 के साथ उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स तो IPL 2023 जीतने की बनेगी सबसे प्रबल दावेदार

लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी ने कल निकोलस पूरन के ऊपर 16 करोड़ की राशि खर्च कर सबको चौंका दिया। निकोलस का फॉर्म काफी ऊपर नीचे रहता है। ऐसे में उनके ऊपर इतनी राशि आश्चर्यचकित करती हैं। अब देखना होगा कि निकोलस इस डिसीजन को कितना सही साबित कर पाते है।

अगर इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम तो खिताब पाने की होगी अहम दावेदार।

ओपनिंग : के एल राहुल और क्विंटन डि कॉक

अगर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए के एल राहुल और क्विंटन डि कॉक ओपनिंग करते है। तो लखनऊ को हर मैच में शानदार शुरुआत मिलेगी।

के एल के आंकड़े आईपीएल में लाजवाब रहे है। उनके बल्ले से हर साल 400 रन निकालना आम बात हैं। वहीं क्विंटन ने पूर्व में मुंबई को शानदार शुरुआत दिलाई हैं। इन दोनों की जोड़ी लखनऊ के लिए बहुत अहम होगी।

मिडिल ऑर्डर : दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोनिस

वहीं मध्यक्रम में इस साल टी 20I में शतक लगाने वाले दीपक टीम का प्रतिनिधत्व करेंगे। इसके अलावा इस साल के आईपीएल में प्रभावित करने वाले युवा बल्लेबाज जो लंबे लंबे छक्के लगाते है आयुष भी प्लेइंग इलेवन में होंगे।

लखनऊ की टीम दो पावरहिटर्स निकोलस पूरन और मार्कस के टीम में होते हुए बहुत बड़ा स्कोर आराम से बना सकती है। ये ही कारण है इस बार नीलामी में लखनऊ ने पूरन के ऊपर इतनी बड़ी राशि खर्च की है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया पर अब हार का संकट? केएल राहुल, शुभमन गिल के बाद विराट कोहली फेल

लोअर मिडिल ऑर्डर : रोमारियो शेफर्ड और कुणाल पांड्या

वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में पांड्या और रोमेरियो टीम के लिए बल्लेबाजी करते नज़र आयेंगे। कुणाल ने पहले भी बल्ले से खुद को साबित किया है। वहीं शेफर्ड लम्बे लम्बे धक्के लगाना पसंद करते है। इसके अलावा ये दोनों गेंदबाजी में भी टीम का साथ देंगे।

गेंदबाज : मोशीन खान, जयदेव उनादकट और रवि बिश्नोई

वहीं टीम की गेंदबाजी को लीड करेंगे 12 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले जयदेव। जयदेव के फॉर्म को देख कर लगता है कि वह टीम के लिए काफी अहम साबित होंगे।

वहीं इस सीजन शानदार रहे मोशीन उनका साथ देंगे। इसके अलावा आईपीएल के जरिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले रवि बिश्नोई स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे।

ये भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को हराने के लिए बांग्लादेश चलेगी तगड़ी चाल, 3 विकेट लेने वाले मेहदी हसन ने खोला राज