Placeholder canvas

पंजाब किंग्स को एक गलती सुधारने के लिए चुकानी पड़ी बड़ी कीमत, खर्च करने पड़े अतिरिक्त 11.30 करोड़

पंजाब किंग्स: लंबे समय बाद कल यानी 23 दिसंबर को आईपीएल 2023 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया। जिसमें कि कई रिकॉर्ड बने।

वहीं इस दौरान कई खिलाड़ियों की किस्मत भी खुली कुछ खिलाड़ियों पर तो पैसों की बारिश हुई। ऐसे ही एक खिलाड़ी ने न केवल एक रिकॉर्ड बनाया बल्कि अपनी पुरानी टीम में वापसी भी की है जिसे पाकर फ्रेंचाइजी बेहद ही कुछ दिखाई दे रही है।

वहीं अब इस फ्रेंचाइजी ने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने गलती की थी तथा उस गलती को सुधारने के लिए उन्हें करोड़ों रुपए की कीमत चुकानी पड़ी। बता दें कि यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आई पी एल 2023 की नीलामी में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले सेम करन हैं।

इस बार नीलामी से पहले ही सैम करन पर सभी फ्रेंचाइजी की नजर थी। इंग्लैंड के इस युवा ऑलराउंडर को हर कोई फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करना चाह रही थी।

नीलामी से पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था कि सैम करन इस बार सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं और हुआ भी कुछ ऐसा ही। नीलामी में पंजाब किंग्स ने सैम करन को 18.50 करोड़ रुपए देते हुए अपनी टीम में शामिल किया है।

ये भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को हराने के लिए बांग्लादेश चलेगी तगड़ी चाल, 3 विकेट लेने वाले मेहदी हसन ने खोला राज

पंजाब किंग्स से ही हुई थी करियर की शुरुआत

हाल ही में सैम करन ने ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी टीम को विश्व चैंपियन बनाया था इस दौरान सैम करन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे ।

थे वहीं पंजाब किंग्स ने अपने पुराने खिलाड़ी सैम करन को एक बार फिर से खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है। दरअसल सैम करन ने साल 2019 में पंजाब किंग्स से ही अपने करियर का शुरू किया था उस समय पंजाब किंग्स ने उन्हें 7.20 करोड़ रुपए की कीमत पर खरीदा था।

गलती सुधारने में खर्च हुए 11.20 करोड़ रुपए

सैम करन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेल चुके हैं। वही टी 20 वर्ल्ड कप में सैम करन के प्रदर्शन को देखने के बाद पंजाब किंग्स को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने एक बार फिर से सेम को अपनी टीम में शामिल कर लिया।

वही सेम करन को खरीदने के बाद पंजाब किंग्स के को ओनर नेस वाडिया ने बताया कि सैम करन को छोड़कर उन्होंने बहुत बड़ी गलती की थी हालांकि अब उन्होंने इस गलती को सुधार लिया है परंतु इसमें उन्हें 11.20 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च करना पड़ गए।

यह भी पढ़ें : “ऋषभ पंत मैच विनर, संजू सैमसन को करना होगा इंतजार..”, सीरीज हार के बाद कप्तान शिखर धवन का आया बड़ा बयान