Placeholder canvas

IPL 2023 के नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में खरीदना चाहेगी लखनऊ सुपरजाइंट्स, नंबर-2 प्लेयर तो दिला सकता खिताब

लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि टीम आईपीएल फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी।

जहां टीम में एक अच्छे गेंदबाज की कमी दिखी, वहीं टीम को एक बेहतरीन ऑल राउंडर की भी जरूरत है। ऐसे में आगामी आईपीएल नीलामी में टीम किसी भी हाल में इन तीन खिलाड़ियों को अपने टीम का हिस्सा बनना चाहेगी।

1. जयदेव उनादकट

जयदेव को इस साल मुंबई इंडियंस द्वारा रिलीज कर दिया गया। पर उसके बाद इस खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में जो धमाल मचाया वह देखने वाला था। वह विजय हजारे ट्रॉफी में हाईएस्ट विकेट टेकर रहे। वहीं ईरानी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी में भी उन्होंने अपनी गेंद से धमाल मचाया।

ये ही कारण रहा कि 12 साल बाद उन्हें भारतीय टेस्ट टीम से कॉल अप आया। अब डोमेस्टिक सर्किट के बेहतरीन गेंदबाज को लखनऊ की टीम किसी भी हाल में अपने टीम का हिस्सा बनना चाहेगी।

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2023 के नीलामी से पहले MI ने खेला बड़ा दांव, इन 4 घातक खिलाड़ियों की टीम में हुई एंट्री

2. सिकंदर रजा

सिकंदर मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर है। वह इस बात को हाल में संपन्न हुए टी 20I विश्व कप ने साबित कर चुकी है। जहां बल्लेबाजी में वह किसी भी टीम के मिडिल ऑर्डर को स्थिरता दे सकते है वहीं गेंदबाजी में वह ब्रेकथु दिलाने में कारगर है।

आईपीएल में हर किसी की ही नज़र एक बेहतरीन ऑल राउंडर पर होती है। ऐसे में उम्मीद है कि लखनऊ की टीम इस स्टार खिलाड़ी को अपने टीम में लाना चाहेगी। सिकंदर टीम में अगर योगदान देते है तो टीम खिताब भी जीत सकती हैं।

3. मयंक अग्रवाल

हाल में पंजाब किंग्स ने अपने पूर्व कैप्टन मयंक अग्रवाल को भी रिलीज कर दिया। तबसे लखनऊ खासकर के एल राहुल की नजर मयंक पर होगी।

पूर्व में के एल और मयंक की जोड़ी ने पंजाब के लिए न जाने कितने 100 प्लस रन स्टैंड किए हैं। साथ ही दोनों ने साथ मिलकर टीम को अनेकों जीत दिलाई हैं। ऐसे में के एल एक बार फिर मयंक को अपनी नई टीम में लाना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2023 के नीलामी से पहले MI ने खेला बड़ा दांव, इन 4 घातक खिलाड़ियों की टीम में हुई एंट्री