Placeholder canvas

संकटकाल में भारत ने निभाई सच्चे दोस्त की भूमिका, संयुक्त अरब अमीरात भेजा 88 नर्सों का दल

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस वायरस का मुकाबले करने से सभी देश एक दूसरे की मदद करने में लगे हुए हैं। वहीं इस बीच UAE ने भारत से एक बड़ी मदद मांगी थी। जिसके बाद भारत ने संकट काल में सच्चे दोस्ती की भूमिका निभाते हुए UAE की मदद के लिए आगे आया है। दरअसल कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए 88 नर्सों की टीम का पहला बैच UAE में भारत ने भेजा है।

जानकारी के अनुसार, UAE जाने वाले भारत के 88 नर्सों की टीम बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक विशेष विमान से UAE के लिए रवाना हुई थी। वहीं ये सभी डॉक्टर्स की टीम दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक विशेष विमान से उतरी। वहीं इस टीम में जो नर्सों है उन्हें भारतीय राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल के एस्टर के तीन अस्पतालों से लिया जाता है। वहीं इस टीम के साथ कुछ नर्सें, जो भारत में फंसी हुई थीं, वो भी इस विमान के जरिये वापस जाएंगी।

वहीं इस महीने की शुरुआत में नई दिल्ली में यूएई दूतावास ने खुलासा किया था कि भारत सरकार ने मेडिकल टीम भेजने के लिए यूएई के अनुरोध को मंजूरी दी थी। उन्होंने ये भी कहा था कि, “यह भारत सरकार के दो देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के लिए विशेष महत्व को दर्शाता है।”

2 8

जानकारी के लिए आपको बता दें, भारत ने यूएई के अलावा मालदीव, मॉरीशस, मेडागास्कर, कोमोरोस और सेशेल्स की ओर से कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मदद के अलग-अलग अनुरोध प्राप्त होने के बाद एक नौसैनिक पोत के जरिए चिकित्सा सामग्री भेजी है। इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारतीय नौसेनिक का पोत आवश्यक दवाओं और खाद्य सामग्रियों को लेकर इन पांच देशों के लिए रवाना हुआ है।