Placeholder canvas

IND vs BAN: मेहदी हसन ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और टीम इंडिया के जबड़े से छीन लिया जीत

मेहदी हसन : टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 1 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है। सीरीज का पहला मुकाबला ढाका स्थित शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला गया।

जहां पर मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जीत के हीरो रहे मेहदी हसन ने आखिरी समय में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया और टीम इंडिया के जबड़े से छीन जीत लिया।

तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का अगला मुकाबला 7 दिसंबर को ढाका में ही खेला जाना है। पहले वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर 186 रन लगाए थे। भारत के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल ने 73 रनों की पारी खेली थी।

गेंदबाजों के भरोसे रहने से डूब गई टीम की लुटिया

मुकाबले में केवल 186 रन बनाने वाली भारतीय टीम आखिरकार गेंदबाजों पर ही निर्भर हो गई। ऐसे में भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे थे कि आज के मुकाबले में गेंदबाज कुछ कमाल करेंगे।

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शुरू में जल्दी-जल्दी चार विकेट निकालकर उम्मीद जगाई। मगर लक्ष्य कम रनों होने के कारण गेंदबाज भी भारतीय फाइनेंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। बांग्लादेश की टीम ने आखिरकार 46 ओवर में 9 विकेट खोकर जीत हासिल करने में कामयाबी पाई।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : चीते की तरह छलांग मारकर लिटन दास ने लपका बेहतरीन कैच, हैरान रह गए विराट कोहली

मुकाबले में भारत की सलामी जोड़ी रही नाकाम

बांग्लादेश दौरे पर पहले वनडे मुकाबले के दौरान भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन और भारत के कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरुआत के लिए मैदान पर आए।

इन दोनों सलामी बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, मगर हुआ बिल्कुल उम्मीद के विपरीत दोनों खिलाड़ी जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। शिखर धवन ने 7 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा ने 27 रन की पारी खेली।

भारतीय टीम ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट एक ही ओवर में था खोया

पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी। शिखर धवन की जल्दी पवेलियन लौटने के बाद फैंस उम्मीद कर रहे थे कि इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले का तूफान देखने को मिलेगा लेकिन यह दोनों खिलाड़ी पारी के 11 ओवर में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के ओवर में अपने विकेट गंवा बैठे।

शाकिब अल हसन ने सबसे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड किया और इसके 1 दिन बाद उन्होंने विराट कोहली को भी लिटन दास के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। कप्तान रोहित शर्मा ने 27 रन बनाए जबकि विराट कोहली 9 रन बनाकर आउट।

यहां से श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के बीच 43 रनों की पार्टनरशिप हुई। मगर मुकाबले में 4 विकेट लेने वाली इबादत हुसैन ने श्रेयस अय्यर को पवेलियन की राह दिखाकर इस साझेदारी का अंत। बांग्लादेश के लिए इस मुकाबले में शाकिब अल हसन ने सबसे अधिक 5 विकेट जबकि इबादत हुसैन को चार विकेट मिले।

मेहदी हसन ने पलटा मैच

बांग्लादेश ने किया टीम इंडिया एक पल जब शानदार गेंदबाजी करके गेम में वापसी की तो उस समय फिर बांग्लादेश की टीम ने पलटवार किाय।

बांग्लादेश के बल्लेबाज मेहदी हसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। मेहदी हसन ने आखिरी समय में 39 गेंदों में 38 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और 2 छक्के लगाए। मेहदी हसन का साथ आखिरी समय में जिस बल्लेबाज ने दिया। वो मुस्तफिजुर रहमान रहें, जिन्होंने 11 गेंदों में 10 रन की पारी खेली और बांग्लादेश की टीम को भारत के खिलाफ शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा दी।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: केएल राहुल की एक गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी, जीता हुआ मैच बांग्लादेश के हाथों गंवाया