Placeholder canvas

IPL 2022 के 69 वें मैच के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस हुई और भी ज्यादा रोमांचक; जानिए कौन चल रहा आगे

आईपीएल के 69वें मुकाबले में दिल्ली को हराकर मुंबई ने शानदार जीत दर्ज की है। मुंबई की इस जीत ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2022 प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने में मदद की। वह 16 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए। मुंबई इंडियंस 8 अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे है।

DC के लिए रोवमैन पॉवेल ने बनाए सर्वाधिक रन

एमआई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। MI के गेंदबाजों के लिए चीजें अच्छी रही। DC ने अपनी पारी में कुछ शुरुआती विकेट गंवाए। डीसी के लिए रोवमैन पॉवेल ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। डीसी ने मुंबई को पीछा करने के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया।

ईशान किशन ने मुंबई के लिए बनाए सर्वाधिक रन

भले ही DC ने MI के कप्तान रोहित शर्मा को जल्दी आउट कर दिया, लेकिन यह MI के बल्लेबाज को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं था। ओपनर ईशान किशन ने 35 गेंदों में 48 रन की पारी खेलकर मुंबई को शानदार शुरुआत दी।बाद में, डेवाल्ड बर्विस और टिम डेविड ने क्रमशः 37 और 34 रन बनाए, जिससे MI को DC के खिलाफ आसानी से जीतने में मदद मिली।

आईपीएल 2022: ऑरेंज कैप होल्डर, जॉस बटलर की बादशाहत कायम

राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर का ऑरेंज कैप की सूची में दबदबा कायम है। उनके नाम 14 मैचों में 629 रन हैं। जिसके बाद के एल राहुल ने एक बार फिर हर बार की तरह खूब रन बनाए और इस सूची में दूसरे स्थान पर है। जबकि उनके टीम के हो साथी क्विंटन डि कॉक इस सूची में तीसरे स्थान पर है। वहीं रोक पहली बार बनाए गए कैप्टन फाफ डु प्लेसिस इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है।

आईपीएल 2022: पर्पल कैप होल्डर, युजवेंद्र चहल अभी भी टॉप पर

पर्पल कैप की रेस में राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं, उन्होंने इस आईपीएल में अब तक 26 विकेट लिए है। अभी उनके पास और विकेट लेने का मौका है।

वहीं पहली बार आईपीएल खेल रहें आरसीबी के वानिंदु हसरंगा 24 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं, चहल की तरह ही वह अपने विकेट टैली में और विकेट जोड़ सकते है। पंजाब के कगीसो रबाडा इस सूची में तीसरे नंबर पर है और कुलदीप यादव चौथे स्थान पर।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और सौरव गांगुली में कौन है बेहतर कप्तान? वीरेंद्र सहवाग ने दिया यह जवाब