Placeholder canvas

MI vs GT: सूर्यकुमार यादव पर हुई पैसों की बारिश, राशिद खान भी मालामाल तो राहुल तेवतिया की पलटी किस्मत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के अंतर्गत बीते दिन यानी कि 12 मई को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने गुजरात टाइटंस (GT) को 27 रनों से पराजित करके अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।

मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर चली गई है जबकि हारने के बावजूद भी गुजरात की टीम शीर्ष पर बनी हुई है। इस मुकाबले में कई खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है और ऐसे में जानते हैं कि कौन से खिलाड़ी की हिस्से में कौन सा पुरस्कार गया है।

‘Rupee on the go 4s’ का पुरस्कार ले उड़े शतकवीर सूर्या

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद शतक जड़ा है। उन्होंने अपनी 103 रनों की पारी के दौरान 49 गेंदों पर 11 चौके और 6 छक्के लगाए थे ऐसे में उन्होंने मुकाबले में ‘Rupee on the go 4s’पुरस्कार जीत लिया है। इसके लिए उन्हें ₹100000 की राशि सौंपी गई है।

‘Electric Striker of the Match’ बने राशिद खान, साथ में यह पुरस्कार भी जीता

मुकाबले में संकट के समय गुजरात के लिए 79 रनों की धांसू पारी खेलने वाले राशिद खान को ‘Electric Striker of the Match’ का पुरस्कार दिया गया।

राशिद खान ने मैच में अपनी टीम के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 32 गेंदों पर 3 चौके और 10 छक्के जड़कर 79 रनों की पारी के दौरान 246.88 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की थी। राशिद खान को मैच के बाद ‘ गेम चेंजर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार भी दिया गया। इसके लिए उन्हें ₹100000 की राशि सौंपी गई।

‘Most valuable asset of the match’ बने राशिद खान

मुकाबले में राशिद खान भले ही अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए हैं लेकिन उन पर पुरस्कारों की बारिश हुई है। मैच में  गेम चेंजर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के अलावा बेस्ट स्ट्राइकर का पुरस्कार जीतने के साथ ही राशिद खान ने मोस्ट वैल्युएबल ऐसेट ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीत लिया है।

ये भी पढ़ें : संजू सैमसन के टीम का हीरा बनेगा टीम इंडिया का अगला युवराज सिंह! खड़े खड़े लगाता जमकर चौके-छक्के

‘कैच ऑफ द मैच’ का पुरस्कार गया राहुल तेवतिया के खाते में

आईपीएल में शानदार कैच लपक ने के लिए दिए जाने वाले ‘कैच ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस के मुकाबले में राहुल तेवतिया ने जीता है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का कैच लपक कर उन्हें पवेलियन जाने पर मजबूर किया था। राहुल तेवतिया को इनाम के तौर पर 1 लाख रुपए की राशि मिली।

‘लांगेस्ट सिक्स ऑफ द मैच’ का पुरस्कार डेविड मिलर के नाम पर

मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले डेविड मिलर ने अपनी टीम के लिए राशिद खान के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। राशिद खान ने 79 रन बनाए थे जबकि डेविड मिलर ने 26 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाकर 41 रन बनाए थे।

उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान मुकाबले का सबसे लंबा छक्का यानी कि 97 मीटर का छक्का लगाया था। इसके लिए उन्हें ‘लांगेस्ट सिक्स ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें : MI vs GT: पूरी टीम हुई फेल, फिर अकेले लड़े राशिद खान, बल्ले से मचाई तबाही, फिर भी नहीं दिला सका टीम को जीत