Placeholder canvas

MI vs GT: जीत के बाद रोहित शर्मा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, सूर्यकुमार नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय

IPL 2023: सूर्यकुमार यादव की शतक से अधिक खुशी रोहित आईपीएल (IPL 2023) के मौजूदा सत्र में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने 27 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की है। बीते दिन यानी कि 12 मई को खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 218 रन लगाए थे जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 191 रन ही बना पाई। मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद मुंबई की टीम अंकतालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई।

दूसरी तरफ गुजरात की टीम अभी भी टॉप पर है और उसके कुल 16 अंक हैं। गुजरात पर टीम की रोमांचक जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना और उसका बचाव करना रहा शानदार: रोहित शर्मा

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा ‘यह काफी रोमांचक मैच साबित हुए। हमें इन दो अंकों की काफी जरूरत थी। पहले बल्लेबाजी कर के लक्ष्य देना और फिर इस तरह से उसका बचाव करना सुखद था।

मैदान पर ओस के बहुत अधिक होने से गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां कठिन हो गई थी, इसलिए यह उनकी ओर से यह कमाल का शानदार प्रयास था। हम विकेट लेते रहे और इस प्रारूप में आपको वह करना होगा, हमारे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की।’

ये भी पढ़ें : संजू सैमसन के टीम का हीरा बनेगा टीम इंडिया का अगला युवराज सिंह! खड़े खड़े लगाता जमकर चौके-छक्के

‘ऐसा लगा कि टीम के लिए केवल राशिद खान ही सही से बल्लेबाजी कर रहे थे’

मुकाबले में हार खेलने वाली गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के बल्लेबाजों को लताड़ते हुए कहा,’ऐसा लग रहा था कि हमारी टीम की तरफ से सिर्फ राशिद ही सही तरीके से खेल रहे थे। वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहद शानदार थे। हम खेल के किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

हमारे पास स्पष्ट योजनाओं की कमी थी और जो योजना थी उस पर गेंदबाज खरे नहीं उतरे। हमने 25 रन ज्यादा लुटा दिये। लेकिन राशिद की वजह से हमने अपनी नेट रन दर पर बड़ा नुकसान नहीं होने दिया।’

गौरतलब है कि मुकाबले में 218 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने वाली मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली थी। इशान किशन ने 31 और कप्तान रोहित शर्मा ने 29 रन बनाए थे। गुजरात के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा चार विकेट राशिद खान ने लिए थे जबकि एक विकेट मोहित शर्मा के खाते में गया था।

दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा तीन विकेट युवा खिलाड़ी आकाश मधवाल ने झटके थे। पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय को दो-दो विकेट मिले थे। जेसन बेहरेनडॉर्फ ने भी एक विकेट झटका था।

ये भी पढ़ें : MI vs GT: सूर्यकुमार यादव पर हुई पैसों की बारिश, राशिद खान भी मालामाल तो राहुल तेवतिया की पलटी किस्मत