Placeholder canvas

वर्ल्ड कप 2023 के लिए मोहम्मद कैफ ने चुनी भारत की बेस्ट प्लेइंग 11, इस दिग्गज को किया बाहर, देखें लिस्ट

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान नहीं हुआ है। अभी तक बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप में खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम की घोषणा नहीं की है।

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर इस समय भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के बाद अब T20 सीरीज खेली जा रही है।

वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया का सिलेक्शन वर्ल्ड कप के लिए किया जा सकता है। इसी बीच भारतीय टीम के एक पूर्व खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताया है।

Read More-IND vs WI: सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, 2 बदलाव संभव; ऐसे हो सकती है प्लेइंग 11

मोहम्मद कैफ ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन का चयन किया है।

मोहम्मद कैफ ने बताया है कि वर्ल्ड कप 2023 में भारत के पास ओपनर बल्लेबाज के रूप में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल है। जो कि पिछले काफी लंबे समय से बहुत ही ज्यादा शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और शुभमन गिल ने कुछ समय पहले वनडे में एक दोहरा शतक भी लगाया है। तीसरे नंबर पर विराट कोहली है।

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल फिट होते हैं। तो खतरनाक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए रखा जा सकता है और नंबर पांच पर केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सबसे अच्छा विकल्प रहेंगे।

इन खिलाड़ियों को किया शामिल

वर्ल्ड कप में नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या एक ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएंगे। नंबर 7 पर रविंद्र जडेजा को शामिल करना चाहिए। जिसके बाद आठवें नंबर पर भारत के पास दो सबसे अच्छे विकल्प हैं। पीछे के अनुसार भारत को सातवें नंबर पर अक्षर पटेल या साधु ठाकुर में से किसी एक को मौका देना चाहिए।

कुलदीप यादव ने वनडे फॉर्मेट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें वर्ल्ड कप में 9 नंबर पर शामिल करना चाहिए। इसके बाद 10वे और 11वे नंबर पर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी की अगुवाई करें।

Read More-हिंदी में होटल को क्या बोलते? जवाब देने मे अच्छे- अच्छों का चकराया सिर