Placeholder canvas

IND vs NZ : ‘मैन ऑफ़ द मैच’ जीतने के बाद मोहम्मद सिराज के बदले तेवर, कोच या कप्तान नहीं बल्कि इन्हें दिया श्रेय

मोहम्मद सिराज:  भारत और न्यूजीलैंड के तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का आखिरी मुकाबला टाई हो गया। सीरीज में पहला मुकाबला जहां बारिश की वजह से रद्द हो गया तो वहीं दूसरा टी20 मुकाबला में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज कर ली। ऐसे में अब सीरीज के आखिरी मुकाबला टाई होने की वजह से टीम इंडिया के नाम 1-0 से सीरीज हो चुका है।

सीरीज के आखिरी टी-20 मुकाबले में 4 विकेट हासिल करने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को ‘मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार’ से नवाजा गया। ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार पाने के बाद मोहम्मद सिराज काफी खुश नजर आए और उन्होंने अहम बयान भी दिया है।

बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं थी पिच : मोहम्मद सिराज

तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में घातक गेंदबाजी करके 4 विकेट चटकाने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और मैं कड़ी लेंथ में गेंदबाजी करने के लिए तैयार था जिसका मुझे फायदा मिला।

मैंने खुद को कठिन लेंथ पर गेंदबाजी करने के लिए तैयार किया और विश्व कप के दौरान काफी अभ्यास किया और मैंने अपनी योजनाओं को क्रियान्वित किया। मैं इसे हमेशा आसान रखने की कोशिश रखता हूं। केवल सही लेंथ के साथ गेंदबाजी करने पर फोकस करता हूं। मौसम हमारे हाथ में नहीं है, सीरीज जीत से खुश हूं।”

ये भी पढ़ें- IND vs NZ : हार्दिक पांड्या की ये गलती पड़ी टीम पर भारी, आसानी से मैच अपने नाम कर सकती थी भारतीय टीम

तीसरे T20 में हासिल किए चार विकेट

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने तीसरे व आखिरी टी-20 मुकाबले में अपने कोटे के पूरे 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ़ 17 रन देकर 4.20 के बेहतरीन इकोनॉमी रेट के साथ 4 विकेट हासिल किए हैं।

उनके इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है। उनके अलावा इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने भी शानदार गेंदबाजी की है। अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 37 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे।

1-0 से सीरीज पर किया कब्जा

आपको बताते चलें कि इस साल आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से बाहर होने वाली टीम इंडिया पर कई तरह के सवाल उठे थे। वहीं वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड की सरजमीं पर दिग्गज सीनियर खिलाड़ियों के बिना टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें टीम इंडिया को 1-0 से जीत मिली है।

आपको बता दें, मौजूदा समय में सीरीज में विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा,दिनेश कार्तिक और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं थे। फिर भी हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 1-0 से सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है।

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम को मिला अनिल कुंबले जैसा धाकड़ स्पिनर, डेब्यू मैच में ही जीता था मैन ऑफ द मैच का खिताब