Placeholder canvas

“करियर के आखिरी दौर का आनंद…”, जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने दिए आईपीएल से संन्यास का संकेत, दी ये बड़ी प्रतिक्रिया

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 21 अप्रैल को खेले गए रोमांचक मुकाबले में धोनी के नेतृत्व में सीएसके की टीम ने हैदराबाद को 7 विकेट से पीट कर टूर्नामेंट की चौथी जीत दर्ज की। टीम की इस जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

‘करियर के अंतिम क्षणों का उठा रहा हूं लुत्फ’

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान एक बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,‘मेरे करियर के अंतिम चरण में जो कुछ भी कहा और किया गया है, उसका आनंद लेना महत्वपूर्ण है। यहां आकर अच्छा लग रहा है।’

‘उसका एक्शन अजीब है लेकिन…’जानिए किस गेंदबाज की धोनी ने की है तारीफ?

महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बातचीत में आगे कहा,’उन्होंने बहुत प्यार और स्नेह दिया है। वे मुझे सुनने के लिए हमेशा देर करते हैं। आपको उसका एक्शन (पथिराना) चुनने के लिए समय चाहिए। हमने मलिंगा के साथ देखा है – ऐसा व्यक्ति जिसका एक्शन अजीब है और जो लाइन और लेंथ के साथ बहुत सुसंगत है।’

‘ऐसा करने से पहले संकोच कर रहे थे धोनी’

टीम के बाद में बल्लेबाजी करने को लेकर धोनी ने कहा,’मैं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला करने से हिचकिचा रहा था। मुझे लग रहा था कि ज्यादा ओस नहीं पड़ेगी। कुल मिलाकर बीच के ओवरों का सेटअप था। तेज गेंदबाजों ने आखिरी कुछ ओवरों में काफी अच्छी गेंदबाजी की। मैं हमेशा उनसे कहता हूं कि फील्ड सेटिंग की पहली प्राथमिकता आपके पास है।’

ये भी पढ़ें :204 के स्ट्राइक से यूपी वॉरियर्स के धुरंधर ने मचाया तहलका, 96 रन की तूफानी पारी खेल RCB के जबड़े से छीनी जीत

विकेट के पीछे किया है ऐसा कमाल

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट कीपिंग में कमाल का प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर को उस दौरान रन आउट कर पवेलियन की राह दिखाई थी जब 9 रन बनाकर खेल रहे थे।

इस मुकाबले में धोनी के नेतृत्व में टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक धोनी ने विकेट के पीछे और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है।

गौरतलब है कि धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर टूर्नामेंट की चौथी जीत दर्ज की है और वह मौजूदा समय में अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है।

अंक तालिका में मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप पर है। नंबर दो पर केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम है। टॉप की सभी 3 टीमों के कुल 8-8 अंक हैं।

ये भी पढ़ें :IPL 2023 : ऑरेंज कैप की रेस हुई ज्यादा रोमांचक, वेंकटेश अय्यर से आगे निकला ये विदेशी खिलाड़ी, जानिए नई लिस्ट