IPL 2023 : ऑरेंज कैप की रेस हुई ज्यादा रोमांचक, वेंकटेश अय्यर से आगे निकला ये विदेशी खिलाड़ी, जानिए नई लिस्ट
IPL 2023 : ऑरेंज कैप की रेस हुई ज्यादा रोमांचक, वेंकटेश अय्यर से आगे निकला ये विदेशी खिलाड़ी, जानिए नई लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की शुरुआत हुई तकरीबन 2 हफ्ते से अधिक का समय बीत चुका है। आईपीएल खेलने वाली सभी टीमें लगभग 4 से 5 मुकाबले खेल चुकी है। अंक तालिका में शीर्ष पर राजस्थान रॉयल्स(RR) की टीम है जिसमें पांच मैचों में चार जीत हासिल की हुई हैं। नंबर दो पर लखनऊ की टीम है जो 5 मैचों में तीन मुकाबले अपने नाम कर चुकी है।

अगर इस बीच टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में बीते दिन सीएसके बनाम आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले में तगड़ी पारी खेलने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान ने सभी को पीछे छोड़ते हुए ऑरेंज कैप हथिया ली है।

उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए 33 गेंदों पर 62 रन उड़ाए थे। इसी पारी के बाद वह अब ऑरेंज कैप के दावेदारों में टॉप पर पहुंच गए हैं।

5 मैचों में ढाई सौ से अधिक रन कूट चुके हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान Faf Du Plesis ने बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 32 गेंदों पर 62 रन ठोके थे। ऐसे में अब तक वह कुल 5 मुकाबले खेलकर मौजूदा सीजन में 259 रन बना चुके हैं। रन बनाने वाले खिलाड़ियों के मामले में वह अब शीर्ष पर पहुंच गए हैं जबकि नंबर दो पर कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर लुढ़क गए हैं।

नंबर 3 पर बात करें तो पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन है। उन्होंने अब तक कुल 4 मुकाबले खेलकर 233 रन बनाए हैं। ऑरेंज कैप के दावेदारों में नंबर चार पर गुजरात टाइटंस के लिए पारी की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल हैं।

उन्होंने पांच मुकाबलों में 228 रन निकाले हैं। इस मामले में टॉप फाइव में पांचवे स्थान पर डेविड वॉर्नर का नाम आता है जिन्होंने 5 मुकाबलों में अब तक 228 रन बना लिए हैं।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: आखिरी ओवर में चाहिए थे 19 रन, धोनी की चाल में ऐसे बुरे फंसी RCB, पढ़िए आखिरी 6 गेंद का रोमांच

विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड नीचे लुढ़क गए हैं

ऑरेंज कैप की दौड़ में अब तक नंबर टॉप फाइव में चलने वाले विराट कोहली और जोस बटलर जैसे बल्लेबाज और नीचे खिसक गए हैं। नंबर 6 पर विराट कोहली और नंबर 7 पर जोस बटलर है। दूसरी तरफ नंबर आठ पर ऋतुराज गायकवाड है तो दूसरी तरफ नंबर आठ पर शिमरन हेटमायर हैं।

अगर नंबर 10 पर मौजूद बल्लेबाज की बात करें तो नंबर 10 पर कोई और नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के यंग बैटर तिलक वर्मा आते हैं। आरसीबी के लिए खेलने वाले विराट कोहली अब तक 4 मैचों में 220 रन बना चुके हैं।

दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के जोश बटलर ने 5 मुकाबलों में 204 रन टूटे हैं। हेटमायर के नाम पर पांच मुकाबलों में 183 रन हैं। जबकि मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा 4 मैचों में 177 रन जोड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें :“यही उसका काम है..”, CSK से मिली करारी हार पर सांतवे आसमान पर फाफ डु प्लेसिस का गुस्सा, इनपर फोड़ा हार का ठीकरा