Placeholder canvas

धोनी के इस मास्टरस्ट्रोक के आगे काव्या मारन की टीम फेल, CSK ने SRH को दी 7 विकेट से करारी मात

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दे कर आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। सीएसके के अंक पहले और दूसरे स्थान पर स्थित राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बराबर है। ये तीनों ही टीम चार चार मैच जीत 8 अंक हासिल कर चुकी है। पर नेट रन रेट में पीछे होने के कारण चेन्नई तीसरे स्थान पर हैं।

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए 134/7 रन बनाने वाली काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के इस टारगेट को चेन्नई की टीम ने 18.4 ओवर में हासिल किया। इस जीत के स्टार रहे रविंद्र जडेजा और डेवोन कन्वे। जडेजा ने तीन विकेट लिए वहीं डेवोन ने अर्धशतकीय पारी खेली।

ये भी पढ़ें- CSK vs SRH मैच में बने कुल 7 रिकाॅर्ड, महेंद्र सिंह धोनी ने रचा इतिहास तो डेवोन कॉनवे ने किया कमाल

धोनी के इस मास्टरस्ट्रोक ने रखी चेन्नई की जीत की नींव

महेंद्र सिंह धोनी को यू हीं नहीं सबसे बेहतरीन कैप्टन माना जाता है। आज उन्होंने एक बार फिर अपनी बेहतरीन कप्तानी का प्रदर्शन किया। महेंद्र सिंह धोनी के कमाल के मास्टरस्ट्रोक ने चेन्नई की जीत की नींव रखी। 9.2 ओवर में हैदराबाद की टीम ने मात्र दो विकेट खो 71 रन बना लिए थे।

ऐसा लग रहा था कि टीम एक बड़े टोटल की तरफ अग्रसर है। ऐसे समय में महेंद्र सिंह धोनी ने न केवल कमाल के गेंदबाजी बदलाव किए। बल्कि शानदार फील्डिंग भी कर अपनी टीम की वापसी करवाई। जिसके चलते टीम ने हैदराबाद की टीम को केवल 134/7 रन पर रोक दिया।

डेवोन कन्वे ने लगाया अर्धशतक, मयंक ने लिए दो विकेट

इस मामूली लक्ष्य का पीछा करने आई चेन्नई को डेवोन कन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शुरुआत दिलाई। टीम ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। ऋतुराज 35 रन बना कर आउट हुए। वहीं डेवोन कन्वे ने नाबाद 77 रन की पारी खेली।

उनकी इस शानदार पारी से उनकी टीम को 18.4 ओवर में 7 विकेट से जीत मिली। मयंक मारकंडे ने हैदराबाद के लिए 2 विकेट लिए। पर उन्हें किसी और गेंदबाज का साथ नहीं मिला।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: 31 साल के बिग हिटर ने उठाया जीत का बीड़ा, 135 के स्ट्राइक से ठोके 77 रन और दिला दी CSK को जीत