Placeholder canvas

VIDEO: जब बुमराह ने यॅार्कर से किया बल्लेबाज को बोल्ड, डगआउट में बैठे धोनी ने दिया ऐसा रिएक्शन

आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत की शुक्रवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ दूसरी जीत थी। अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड को हराने के पहले टीम इंडिया अपने दोनों शुरुआती मुकाबले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों बड़े अंतर से गंवा चुका है। ऐसे में टीम इंडिया अंतिम-चार में पहुंचने के लिए जोर आजमाइश कर रही है। स्कॉटलैंड के खिलाफ भारत के खिलाड़ियों ने अच्छा परफॉर्मेंस किया।

टूर्नामेंट में पहली बार कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर स्कॉटलैंड की टीम को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। पहले बैटिंग करते हुए स्कॉटलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके एक के बाद एक विकेट गिरते रहे इस तरह पूरी टीम 85 रनों पर ढेर हो गई। स्कॉटलैंड इस दुर्दशा के लिए पूरी तरीके से टीम इंडिया के गेंदबाज जिम्मेदार रहे जिन्होंने अपनी कसी गेंदबाजी से स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों को ज्यादा देर क्रीज पर टिकने नहीं दिया और एक- एक करके स्कॉटलैंड के बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़ें- धोनी की मौजूदगी में टीम इंडिया ने कुछ इस अंदाज में मनाया विराट

कोहली का बर्थडे, देखें वीडियो

बुमराह की यार्कर से प्रभावित दिखें धोनी

bumrah dhoni 2

टीम इंडिया के मेंटोर महेंद्र सिंह धोनी भारत की गेंदबाजी से काफी प्रभावित दिखे और जब बुमराह ने पारी का 18 वें ओवर में अंतिम बल्लेबाज को बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई तो धोनी तालियां बजाने लगे। बुमराह ने अपनी शानदार यॉर्कर से स्कॉटलैंड के मार्क वाट को क्लीन बोल्ड करते हुए स्कॉटलैंड की पारी समाप्त की।

आईसीसी ने भी शेयर किया वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

जसप्रीत बुमराह की इस यॉर्कर बॉल को विकेट चटकाते देख धोनी तालियां बजाने लगे और कैमरामैन ने कैमरा एमएस धोनी की तरफ करते हुए इन खास पलों को कैमरे में कैद कर लिया। जिसका वीडियो आईसीसी ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से शेयर किया है।

ये भी पढ़ें- स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत के बावजूद खुश नहीं हैं कप्तान कोहली, ये रही वजह

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने इस मुकाबले में स्कॉटलैंड को आठ विकेट से मात दी है। टीम इंडिया के लिए
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 विकेट और ऑफ स्पिनर रविंद्र जडेजा ने भी तीन विकेट अपने नाम किए हैं। वहीँ जसप्रीत बुमराह 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। इन तीनों के अलावा आर अश्विन ने भी 1 विकेट अपने नाम किया।